scorecardresearch
 

गिरिराज ने नीतीश कुमार के लिए मांगा भारत रत्न, बोले- बिहार के CM को पुरस्कृत किया जाए

बिहार के बेगूसराय से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार इतने साल से बिहार के सीएम हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाए.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. साथ ही गिरिराज सिंह ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी भारत रत्न देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार नेतृत्व एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इतने साल से बिहार के सीएम हैं, नीतीश कुमार को पुरस्कृत किया जाए, उन्हें भारत रत्न दिया जाए.  गिरिराज सिंह ने विपक्षी पार्टी RJD पर निशाना साधा और उन्होंने लालू यादव के शासन काल पर तंज कसते हुए कहा कि आज के युवाओं ने लालू का जंगलराज नहीं देखा है. 

वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाली के दौर से निकाला है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार को विकास के पायदान पर ले जाने वाले नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार को अगर भारत रत्न दिया जाता है तो ये केवल जेडीयू ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए सम्मान की बात होगी.

'बीजेपी को नीतीश कुमार की अभी जरूरत है'

Advertisement

RJD  के नेता मृत्युंजय तिवारी ने भी अपना बयान दिया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बीजेपी को नीतीश कुमार की अभी जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मांग किससे कर रही है? सरकार उनकी है, नीतीश को दे दें भारत रत्न .. चुनाव के बाद जब मतलब निकल जाएगा तो नीतीश को बीजेपी पूछेगी भी नहीं.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की प्रेशर पॉलिटिक्स ने दिखाया रंग, 2025 में भी बने रहेंगे एनडीए के नेता | Opinion

नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं

नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 23 दिसंबर से की है. यह यात्रा 28 दिसंबर तक चलेगी. उसके बाद वो 7 जनवरी से दूसरे चरण की यात्रा पर निकलेंगे जो 13 जनवरी को समाप्त होगी. प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं और लोगों से उनकी समस्याओं को जान रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की खामोशी बीजेपी को डराने वाली है, आंबेडकर के नाम पर कहीं फिर से पाला न बदल लें | Opinion

बिहार में होने वाले विधानसभा का चुनाव में भले ही लगभग अभी एक साल का समय बचा हो लेकिन अभी से राज्य में नेताओं ने सियासी ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है. बता दें कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से सांसद हैं और वो केंद्र सरकार में मंत्री हैं 

Live TV

Advertisement
Advertisement