बिहार के मोतिहारी में लगे मेला में ड्रैगन झूला टूटकर गिर (swing breaking in Motihari) गया. इस हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन अन्य युवती बुरी तरह से घायल है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा में पिछले कई दिनों से एक महायज्ञ हो रहा है. इस को लेकर वहां मेला लगा हुआ है और उसमें तरह-तरह के झूले भी लगाए गए है. यज्ञ देखने पहुंची कुछ युवतियां मेले में लगे ड्रैगन झूले का आनंद ले रही थी. तभी यह हादसा हो गया.
परिजनों का आरोप है कि झूला संचालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन अन्य लड़कियां बुरी तरह से घायल हो गई है. मेले का आकर्षण बढ़ाने और यहां आए लोगों के मनोरंजन के लिए यहां तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं. इसी में एक ड्रैगन झूला भी लगाया गया था. बताया जाता है कि यही झूला चलने के क्रम में टूट कर नीचे आ गया था.
चलने के क्रम में ड्रैगन झूला एक-दूसरे से टकराकर टूटा
मिली जानकारी के अनुसार ड्रैगन झूला चलने के क्रम में एक दूसरे से टकरा गई और टूटकर नीचे गिर गई. इस कारण उसपर सवार चार लड़कियां हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई. इसमें से एक लड़की जिसकी शादी कुछ माह बाद होने वाली थी उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल ही हो गई.
हादसे के बाद मेले में मच गई भगदड़
मृत युवती की पहचान प्रिया कुमारी के रूप में की गई. वहीं रूबी कुमारी सहित चार अन्य लड़कियां बुरी तरह से घायल हो गई.घटना के बाद में अफरातफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. आननफानन में सभी घायल लड़कियों को अस्पताल लाया गया जहां प्रिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य का गंभीर स्थिति में इलाज किया जा रहा है.
मेला और झूला संचालक पर लापरवाही का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना की पुलिस व चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की और घायलों व मृत बच्ची के परिजनों से मिलकर स्थिति की वास्तविकता से अवगत हुए. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. टना के बाद मृत प्रिया के परिजनों में हाहाकार मच गया. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन ने मेला और झूला संचालक व पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.