बिहार के सारण जिले में एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गमछे से गला दबाकर पुजारी की हत्या की गई. साथ ही मंदिर से भगवान कृष्ण और शालीग्राम की बेशकीमती मूर्तियों को भी चुरा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. सुबह मंदिर में पूजा करने आए लोगों ने देखा कि पुजारी शंकर दास (35) का मुंह बांधकर उसका गला गमछे से कसकर घोंटा गया था.
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाजीपुर-गाजीपुर नेशनल हाईवे घंटों जाम रखा. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझाया और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर एफएसएल, डॉग स्क्वायड और आसूचना इकाई (DIU) की टीम ने मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए.
गमछे से गला दबाकर पुजारी की हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि 2008 में भी इसी मंदिर से रामजानकी और लक्ष्मण जी की मूर्ति चोरी हो चुकी है. लेकिन आजतक पुलिस उन मूर्तियों को बरामद नहीं कर पाई है. ग्रामीणों में पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि मंदिर के पास ही मांझी थाने की गश्ती गाड़ी मौजूद रहती है. अगर वह गश्ती पुलिस चौकन्नी रहती तो शायद यह वारदात नहीं होती.
पुलिस हत्या और चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की
सुबह 6 बजे सफाई करने वाला शख्स मंदिर पहुंचा तो उसने देखा कि पुजारी शंकर दास की लाश पड़ी है. फिर उसने शोर मचाया और मौके पर बड़ी सख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए. बीते कुछ वर्षो में मांझी एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कई मंदिरों में भगवान की बेशकीमती मूर्तियों की चोरी हुई है. पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि स्थानीय थाना, FSL, DIU और डॉग स्क्वायड के द्वारा जांच कराई गई है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.