बिहार के बगहा में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल, अपनी गति से जा रही एक मालगाड़ी अचानक से दो भाग में बंट गई.गनीमत रही कि मालगाड़ी बेपटरी नहीं हुई. कोई भी डिब्बा डिरेल होने पर बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. हालांकि, इस कारण काफी देर तक मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया. बताया जाता है कि डिब्बों के बीच की कपलिंग पिन टूटकर गिर गई थी. इस कारण माल गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर एक मालगाड़ी नरकटियागंज से बगहा जा रही थी. इसी दौरान पिपरा ढाला गेट नंबर 45C के पास अचानक ट्रेन की कपलिंग पिन टूटकर गिर गई. इस कारण मालगाड़ी दो पार्ट में बंट गई. लिहाजा दो पार्ट में अलग-अलग होती ट्रेन देखकर आसपास भगदड़ मच गई.
चालक की सूझबूझ से टला हादसा
बताया जाता है कि मालगाड़ी को चालक ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन को बेपटरी होने से बचा लिया. बताया जाता है कि जिस वक्त मालगाड़ी के डिब्बे एक दूसरे से खुलकर अलग हुए, उस वक्त ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं थी. इस कारण भी ट्रेन डिरेल होने से बच गई.
कुछ देर के लिए बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
चलती मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंट जाने के कारण बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. चूंकि ट्रेन की रफ्तार कम थी, इस कारण किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद करीब आधे घंटे के लिए रेल यातायात प्रभावित हो गया और ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
रेलवे के अधिकारी और कर्मी अविलंब घटनास्थल पर पहुंचे और कपलिंग पिन जोड़ने की कवायद में जुटे रहे. कपलिंग जोड़ने के बाद ही मालगाड़ी को आगे भेजा गया और परिचालन सुचारू हो सकता .