scorecardresearch
 

बिहार: गोपालगंज में किशोर की गला दबाकर हत्या, सरसो के खेत में मिला शव

बिहार के गोपालगंज में आपसी विवाद को लेकर एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किशोर का शव गांव के बाहर सरसों के खेत से बरामद किया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

बिहार के गोपालगंज में आपसी विवाद को लेकर एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किशोर का शव गांव के बाहर सरसों के खेत से बरामद किया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक कमरुद्दीन मियां का 15 वर्षीय पुत्र जफरुद्दीन बताया गया है.

Advertisement

सरसो के खेत में मिला किशोर का शव
सोमवार को मृतक जफरुद्दीन का शव सरसो के खेत में पड़ा हुआ देखा गया. शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई.

एफएसएल की टीम भी कर रही मामले की जांच
इस सनसनीखेज वारदात के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है. वहीं, इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

जुए में जीत-हार में हत्या की आशंका
हत्या की आशंका जुए में हुई जीत हार को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस व परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. दबी जुबान कुछ लोगों का कहना था कि मृतक जुआ में 10 रुपये जीत गया, जिसके बाद उसके साथ जुआ खेल रहे लोग समोसा खिलाने की बात कहने लगे, उसके द्वारा इंकार करने पर गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

Advertisement

दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि एक 15 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement