गोपालगंज में राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान जमकर उपद्रव हुआ. इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर रहे थे और वाहनों को रोक रहे थे. इसी दौरान बच्चों से भरी बस आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी.
उपद्रवियों ने कई स्कूली बसों व वाहनों को रोककर रखा था. इस कारण छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं बंद समर्थको ने बाइक सवार लोगों से भी बदसलूकी की. लोगों को बंद के कारण भारी परेशानियों का सामने करना पड़ा.
ऐसे ही एक जगह सड़क पर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे और आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहे थे. गाड़ियों और बसों की आवाजाही ठप करने के लिए सड़क पर जगह-जगह टायर जलाकर आग लगा दी गई थी. तभी जाम में फंसी बच्चों से भरी एक बस को भी प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया.
हंगामे और उपद्रव के बीच बस में बैठे बच्चे परेशान हो गए. तब किसी तरह ड्राइवर वहां से बस को निकालने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान सड़क पर की जा रही आगजनी के कारण बस के नीचे जल रही टायर आ गई और बस में भी थोड़ी आग लग गई. तब किसी तरह से लोगों ने आग को बुझाया और बस को वहां से निकाला गया.
अगर बस में आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एफआईआर दर्ज उपद्रव करने वालों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.