बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक व्यक्ति ने भरी पंचायत में उसका सिर मुंडवा दिया. यह पंचायत वार्ड पार्षद की मौजूदगी में हुई, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के महनार थाना इलाके का है. महनार के देशराजपुर में रहने वाले राम दयाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो गया था. इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से रिश्तेदार के यहां गई थी. उसका पति रामदयाल भी वहां पहुंच गया और उसे लेकर घर आ गया.
इसके बाद रामदयाल ने गांव के पार्षद की मौजूदगी में पंचायत बुला ली. महिला का कहना है कि उसका पति उसे पंचायत में लेकर गया और पूरे गांव के सामने उसका सिर मुंडवा दिया. इसके बाद जब महिला ने विरोध करते हुए हंगामा किया तो पंचायत में बीच बचाव किया जाने लगा. यह सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहा.
यह भी पढ़ें: जेडीयू MLA के भतीजे की दबंगई, भरी पंचायत में महिला पर बरसाए कोड़े, SP ने दिए जांच के आदेश
इसी बीच किसी ने पंचायत में महिला का सिर मुंडवाने का वीडियो वायरल कर दिया. जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस को देख पंचायत कर रहे लोग इधर-उधर जाने लगे. इस दौरान महिला ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. महिला की शिकायत सुनकर पुलिस ने मौके से आरोपी पति को पकड़ लिया.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मानहानि की धारा के साथ FIR दर्ज कर ली है. पंचायत में शामिल वार्ड पार्षद का पति और हज्जाम फरार है. महिला ने कहा कि घर से रिश्तेदार के यहां चले गए थे तो मुझे पति ने बुलाया और यहां सबके सामने मारा और बाल कटवा दिए. मेरा पति और वार्ड पार्षद सबने मिलकर मेरे बाल काट दिए.
पूरी घटना को लेकर एसडीओपी ने क्या कहा?
SDPO प्रितेश कुमार का कहना है कि वार्ड 25 की घटना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो मुझे भी प्राप्त हुआ. इसमें एक महिला के बाल काटे जा रहे हैं. महिला के पति ने ही उसके बाल कटवाए हैं. दोनों को लाया गया है, पूछताछ की जा रही है. महिला से आवेदन लेकर कार्रवाई करेंगे. महिला जिसे आरोपी बनाएगी और वीडियो के आधार पर कार्रवाई होगी.