scorecardresearch
 

पटना में भीषण सड़क हादसा, NH-30 पर बस दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

पटना के NH-30 पर प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई और पलट गई. हादसे में छह से अधिक यात्री घायल हुए, जिन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. बस यात्री और ड्राइवर की झड़प के कारण दुर्घटना हुई. पुलिस जांच जारी है और इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
X
 प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही थी बस.
प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही थी बस.

बिहार के पटना में NH-30 पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. प्रयागराज से सिलीगुड़ी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पहले खड़े ट्रक से टकराई और फिर पलट गई. इस दुर्घटना में करीब छह से अधिक यात्री घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बस सवार एक यात्री के मुताबिक, बस के अंदर एक यात्री और ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इसी दौरान ड्राइवर का ध्यान भटक गया, जिससे बस ने डिवाइडर पार कर लिया और दूसरी सड़क पर जाकर खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ मेले में स्नान के लिए गए बिहार के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री बस के अंदर ही फंसे रह गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. इस हादसे में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. 

Advertisement

यात्री और ड्राइवर से हो रही पूछताछ

डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन फिलहाल सभी का इलाज जारी है. पुलिस ने बस ड्राइवर और यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यात्री और ड्राइवर की झड़प के कारण बस का नियंत्रण बिगड़ा. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ड्राइवर की लापरवाही थी या फिर झगड़े के कारण हादसा हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement