scorecardresearch
 

महाकुंभ जाने के दौरान बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 8 घायल

बिहार के रोहतास जिले में माहाकुंभ के लिए जा रही कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें गया जिले के गौरव कुमार की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
 कार के परखच्चे उड़ गए.
कार के परखच्चे उड़ गए.

बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यह हादसा रविवार अहले सुबह लगभग 3:00 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और झारखंड नंबर अर्टिगा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार सवार नौ लोगों में से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, आठ लोग घायल हो गए. तीन घायलों की गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक तेज गति में जा रहा था. इसी दौरान कार उससे टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. इस हादसे में गया जिले के नवादा गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी रजनी देवी और उनके दो पुत्र सौरभ कुमार और शौर्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ मेले में स्नान के लिए गए बिहार के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत

इसके अलावा, कार चालक नवादा जिले के राजेंद्र नगर गांव निवासी शिवकुमार रावत के पुत्र प्रदीप कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. गाड़ी में सवार अन्य लोग, जो घायल हुए हैं वे हैं उनके नाम- दशरथ प्रसाद (गया जिले के फतेहपुर गांव निवासी), गुड़िया देवी (दशरथ प्रसाद की पत्नी),  नेहा कुमारी (दशरथ प्रसाद की बहू), रितिका कुमारी (खगड़िया जिले के गोबरी जमालपुर गांव निवासी, स्वर्गीय भोला प्रसाद की पुत्री) हैं.

Advertisement

एयरबैग खुलने के बावजूद नहीं बच सकी जान

गाड़ी में एयरबैग मौजूद थे और वे खुल भी गए थे, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि इसके बावजूद गौरव कुमार की जान नहीं बच सकी. घायलों में कुछ लोग सो रहे थे, जिससे उन्हें यह पता भी नहीं चल पाया कि दुर्घटना कैसे हुई. सदर अस्पताल भभुआ में घायलों का इलाज चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टर अविनाश ने बताया कि कुल नौ घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से एक की मौत हो गई है.

तीन घायलों की हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक की पहचान और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement