बिहार के दरभंगा में एक होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जांच कर रही है, जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप होटल मालिक लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सोनू है, जिसकी उम्र 17 साल है. वह दरभंगा के मदारपुर मोहल्ले का रहने वाला था. वह करीब एक साल से लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मोहल्ले में महालक्ष्मी स्वीट्स नाम के होटल में काम करता था और वहीं रहता भी था. शुक्रवार देर रात होटल मालिक के बेटे ने सोनू की मां अंजलि देवी को फोन किया.
ये भी पढ़ें- मुंह में घुसाई पिस्टल और मार दी गोली... बर्थडे पार्टी में वीडियोग्राफर का मर्डर, कैमरे की बैट्री खत्म होने पर विवाद
दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग
उसने सोनू की मां को बताया कि आपके बेटे की तबीयत बहुत खराब है आप लोग डीएमसीएच पहुंचिए. सूचना मिलते ही सोनू की मां अपने अन्य परिजनों के साथ डीएमसीएच पहुंची. मगर, तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी. वहीं, परिवार वाले अब सोनू की मौत को नेचुरल नहीं, बल्कि हत्या मान रहें है. साथ ही दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग कर रहे हैं
होटल मालिक पर हत्या का आरोप
मृतक की मां अंजली ने कहा कि मुझे देर रात होटल के मालिक ने सोनू के तबियत खराब होने की सूचना देकर डीएमसीएच आने को कहा था. मैं जब डीएमसीएच पहुंची, तो बेटे की मौत हो चुकी थी. उसके गले पर दाग के निशान थे और बेटे के पास होटल का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. होटल के सभी लोग मेरे बेटे के शव को छोड़कर फरार हो हो गए थे. होटल मालिक ने ही उनके बेटे की हत्या की है.
मामले में सीटी एसपी ने कही ये बात
सीटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर भेज दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की मौत के कारण का पता चल पाएगा. अबतक इस मामले में कोइ गिरफ़्तारी नहीं हुई है. जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.