बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. घटना दरभंगा सदर थाना इलाके के मुरिया गांव की है जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना का कारण अभी साफ नहीं है लेकिन बताया जाता है की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जो जुलूस निकाली गई उस पर एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक पत्थरबाजी शुरू होते ही अचानक भगदड़ मच गयी, लोग प्रतिमा को छोड़कर वहां से चले गए और फिर कुछ देर बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई है. आरोप है कि एक पक्ष ने प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग प्रतिमा जुलुस पर हमला करने वाले लोगों को खदेड़ने लगे.
इसके बाद घर, दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. गाड़ी, बाइक, साइकल, दुकान जो मिला सभी को उपद्रवियों ने बर्बाद कर दिया. उपद्रव के बीच जैसे ही घटना की सूचना जिला मुख्यालय पहुंची दरभंगा के डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर खुद मोर्चा संभाला.
भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर अधिकारियों ने किसी तरह खदेड़कर दोनों पक्ष को वहां से हटाया. घंटों तक ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद देर रात प्रतिमा विसर्जित की गई. पत्थरबाजी के दौरान दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस पर भी भीड़ ने हमला किया जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. हालांकि यह आंकड़ा अभी साफ़ नहीं हो पाया है. डीएम राजीव रौशन ने घटना की पुष्टि की और कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव को देखते गांव में पुलिस कैंप करेगी. एसएसपी ने बताया प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में पुलिस की व्यवस्था थी लेकिन भी फिर भी घटना हुई. उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की भूमिका की भी जांच की जायेगी, उन्होंने इसमें कितने लोग घायल हैं अभी इसकी जानकारी साफ नहीं है.
उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसएसपी
दरभंगा के एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने बताया की स्थिति शांतिपूर्ण है, हमलोग घटनास्थल पर हैं. पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. और पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया है. पुलिस के रहते घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इस घटना में घायल राजेश साह ने बताया की धर्म विशेष के लोग अचानक प्रतिमा-विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस भी इस हमले में घायल हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने सभी के साथ मारपीट की.