बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में घर में आग लगने से 7 साल की बच्ची जिंदा जल गई. घटना के दौरान घर में मौजूद तीन बच्चों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद लोग मौके पर पहुंच गए. जब तक आग बुझाई जाती, तब तक बच्ची जिंदा जल गई और पूरा घर खाक हो गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव के वार्ड नंबर सात की है. इस गांव में गुलाबी महतो के घर में मंगलवार रात करीब दस बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं. घटना के दौरान घर में चार भाई बहन मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत
आग लगने के बाद किसी तरह तीन बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन 7 साल की बच्ची जैसे ही दौड़ी तो वह साइकिल के पहिया में फंस गई और गिर गई. इसके बाद वह बाहर नहीं निकल सकी और आग में जिंदा जल गई.
आग की लपटें देख आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. जब तक आग बुझाई जाती, तब तक बच्ची जिंदा जल गई, साथ ही घर में रखा पूरा सामान खाक हो गया.
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मटिहानी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आपदा के तहत मुआवजा देने की बात कही है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल मटिहानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.