scorecardresearch
 

'कभी भी मेरी हत्या हो सकती है...,' लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. कॉल करने वाले ने दावा किया है कि पप्पू यादव के कई ठिकानों की लगातार रेकी हो रही है. पप्पू ने अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है और अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement
X
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से बिहार के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव ने इस संबंध में बिहार पुलिस से शिकायत की है और केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर घटना के बारे में जानकारी दी है. पप्पू ने गृह मंत्रालय से 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. पप्पू का कहना था कि अभी मुझे 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. लेकिन लगातार धमकियां मिलने से जान को खतरा है. यदि सिक्योरिटी नहीं बढ़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है.

Advertisement

पप्पू यादव ने कहा, मुझे लॉरेंस गैंग से धमकियां मिल रही हैं और मेरी हत्या हो जाती है तो सरकार जिम्मेदार होगी. पप्पू ने हर जिले में अपने लिए पुलिस एस्कॉर्ट और कार्यक्रम स्थल पर सख्त सुरक्षा की भी मांग की है.

'सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है सरकार'

पप्पू का कहना था कि देश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. मैंने राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोध किया, जिसके कारण गैंग के प्रमुख ने मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. लेकिन सरकार सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है. लगता है कि मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे. पप्पू ने चिट्ठी में यह भी बताया कि इससे पहले भी मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है. कई बार नेपाल के माओवादी संगठन समेत कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. मैं ऊपर वाले की कृपा से बचता रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सलमान मामले से दूर रहो, रेकी कर रहा हूं मार डालूंगा...', लॉरेंस गैंग के नाम पर पप्पू यादव को मिली धमकी

pappu yadav

'सुरक्षा में कमी का फायदा उठा रहे अपराधी'

पप्पू ने कहा, नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाइल पर धमकी दी थी, तब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुझे 2015 में वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था. हालांकि, 2019 में मेरे सुरक्षा घेरा को घटाकर  वाई श्रेणी कर दिया गया. मेरे सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे गालियां दीं. घर में घुसकर मुझे जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में सरकार को लिखित जानकारी दी थी. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया.

pappu yadav

'सलमान मुद्दे से अलग रहने की हिदायत'

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का कहना था कि कॉल करके उन्हें धमकी दी गई और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुद्दे से अलग रहने की हिदायत दी गई है. पप्पू यादव ने बिहार के डीजीपी को इस मामले की शिकायत की है. पप्पू यादव के मुताबिक धमकी देने वाले ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बात नहीं हो पा रही है. फोन करने वालों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई एक घंटे के लिए जेल का जैमर बंद करवाने के लिए एक लाख रुपये तक दे रहा है लेकिन पप्पू यादव से संपर्क नहीं हो सका.

Live TV

Advertisement
Advertisement