scorecardresearch
 

बिहार में आज लालू यादव की ओर से इफ्तार पार्टी, नीतीश का बहिष्कार करने वाले मुस्लिम नेता भी होंगे शामिल

इस इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के सभी नेताओं और रोजेदारों को लालू की तरफ से न्योता भेजा गया है. वहीं, मुस्लिम धार्मिक संगठनों के नेता भी इसमें शामिल होंगे. खास बात ये है कि इन्हीं संगठनों के धार्मिक नेताओं ने एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी के बॉयकॉट का ऐलान किया था.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. उससे पहले इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर सियासत गर्मा गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ से आज यानी सोमवार शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. जानकारी के अनुसार, राबड़ी आवास की जगह आरजेडी के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

इस इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के सभी नेताओं और रोजेदारों को लालू की तरफ से न्योता भेजा गया है. वहीं, मुस्लिम धार्मिक संगठनों के नेता भी इसमें शामिल होंगे. खास बात ये है कि इन्हीं संगठनों के धार्मिक नेताओं ने एक दिन पहले सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी के बॉयकॉट का ऐलान किया था.

चिराग पासवान भी करेंगे इफ्तार पार्टी

वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तरफ से भी आज शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. पटना स्थित LJPR कार्यालय में इफ्तार पार्टी आयोजित होगी. सीएम नीतीश के अलावा NDA के नेता भी शामिल होंगे. रोजेदारों को भी न्योता दिया गया है. चिराग की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने बॉयकॉट किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में CM नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे, कैमरा-मोबाइल पर पाबंदी

Advertisement

नीतीश की इफ्तार पार्टी का किया था बॉयकॉट

बता दें कि इमारत-ए-शरिया के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती सईदुर्रहमान ने नीतीश की इफ्तार पार्टी के बॉयकॉट का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तरफ से दी गई इफ्तार पार्टी में हमारे धार्मिक संगठन शामिल नहीं होंगे . मुफ्ती सईदुर्रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से ले गए और वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू ने समर्थन का जो फैसला लिया है उसे नजरिए से हमने मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया है. इफ्तार पार्टी की बहिष्कार करने वाले संगठनों में इमारत शरिया, जमात इस्लामी, जमात अहले हदीस,खान्काह मोजीबिया, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमियत उलेमा ए हिंद और खान्काह रहमानी शामिल थे.

हालांकि, नीतीश की इस पार्टी में 7 मुस्लिम धार्मिक संगठनों के बॉयकॉट के बावजूद बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए थे. इफ्तार पार्टी का आयोजन पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में किया गया था. पार्टी में कैमरा और मोबाइल दोनों ले जाने की मनाही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement