बिहार के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज़ है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा श्रद्धालुओं को देश के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. समस्तीपुर में सांसद शाम्भवी ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए ट्रेन को रवाना की. यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के बेतिया स्टेशन से खुली है सभी श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. भारत गौरव ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचते ही बोगियों के अंदर भक्तिमय वातावरण बन गया. तीर्थ यात्रा पर निकली महिलाओं ने भक्तिमय गाना गाकर ट्रेन में खुशनुमा माहौल बनाया.
11 दिनों की होगी यात्रा
यह ट्रेन बेतिया से सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन रुकते हुए उज्जैन, सोमनाथ, द्वारका, शिरडी और नासिक स्थित त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए चली है. यह पूरी यात्रा 10 रात 11 दिनों की होगी.
आईआरसीटीसी का प्लान है कि देश के श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएं. एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का IRCTC ने निर्णय लिया था. आईआरसीटीसी ने महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के उद्देश्य से 24 अगस्त को बेतिया स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन को खोला गया. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुई भारत गौरव स्पेशल ट्रेन
मिथिलांचल वासियों के साथ साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के विशेष मांग पर भारत गौरव स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 अगस्त को बेतिया से तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए शुरू हुई है. जो सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन समेत प्रमुख स्टेशन होते हुए भारत के तीर्थ स्थलों के लिए जाएगी. राजधानी एक्सप्रेस की तरह यह ट्रेन बिना रुके धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 3 सितंबर को बेतिया वापस लौट आएगी.
शिरडी उज्जैन द्वारका सहित कई तीर्थ स्थलों का श्रद्धालु करेंगे दर्शन
IRCTC ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 10 रात और 11 दिन के अंदर यात्रियों को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने का पूरा खाका तैयार है. इस बार बेतिया से खुली यह ट्रेन उज्जैन में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग,सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग,द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग शिरडी में साईं दर्शन और शनि शिंगणापुर मंदिर अंत मे नासिक स्थित त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.
ट्रेन में डॉक्टर सहित कई इंतजाम
इस ट्रेन में भजन कीर्तन पूजा के साथ साथ-साथ खाने से लेकर पानी तक का इंतज़ाम है. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को स्लीपर और वातानुकूलित क्लास से यात्रा कराया जा रहा है. ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन कीर्तन के साथ भक्तिमय वातावरण बनाने का भी खास इंतजाम किया गया है. इसके अलावे शाकाहारी भोजन पानी की बोतल के साथ घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड एवं टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगा. इसके अलावे आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की भी टीम है. कुल मिलाकर कर आईआरसीटीसी (रेलवे) कम खर्च पर बिहार के लोगों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने निकली है.
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन की पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन तीर्थ स्थलों का यात्रियों को दर्शन कराने के बाद 3 सितंबर को लौट आएगी. यह पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी. इस बार आईआरसीटीसी ईस्ट जोन के समूह महाप्रबंधक जफर आज़म के निर्देशन में भारत गौरव स्पेशल ट्रेन एलएचबी कोच के बेहतरीन स्लीपर क्लास के साथ साथ वातानुकूलित (एसी) कोच साथ चलेगी.
टूरिज्म अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में 450 सीट स्लीपर क्लास के होंगे तो 120 सीट वातानुकूलित (3एसी) के है.इतना ही नही श्रद्धालुओं को धर्मशाला की जगह होटल के रूम ठहराया जाएगा. स्लीपर क्लास के तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी रूम वातानुकूलित वाले यात्रियों को एसी रूम मुहैया कराया जाएगा. इसका कुल किराया सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का 20899/ और वातानुकूलित (3 एसी) का 35795 रुपया रखा गया था.