बिहार के सुपौल जिले में आबकारी विभाग गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को पकड़ने पहुंचा. मगर, आबकारी विभाग की टीम ने शिव कुमार की जगह पंकज कुमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आबकारी टीम को घेर लिया और करीब 1 घंटे तक बंधक बनाए रखा.
मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत के गम्हरिया गांव का है. वहीं, सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग के पदाधिकारी ने ग्रामीणों को जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर टीम को मुक्त कराया. पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह गेहूं पिसाकर घर लौट रहा था. इस दौरान आबकारी विभाग की गाड़ी घर तक पीछा करती रही.
ये भी पढ़ें- बिहार: उत्पाद विभाग की टीम ने 14 शराब तस्कर समेत 33 लोगों को किया गिरफ्तार, देशी-विदेशी शराब बरामद
ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर लिया
फिर घर पहुंचते ही बिना किसी कारण के मेरी पिटाई करने लगी. पुलिस टीम मुझे शिव कुमार कह रही थी, तो मैंने अपना नाम पंकज बताया. फिर भी उत्पाद विभाग की पुलिस मुझे लगातार पीटती रही. पीठ और पैर पर पीट-पीटकर गहरे ज़ख्म दे दिए हैं. अभी उनका इलाज राघोपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इस बीच, ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर लिया और पिटाई का विरोध किया.
पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
लोगों ने करीब 1 घंटे तक टीम को बंधक भी बनाए रखा. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम में शामिल एएसआई सुंदर कुमार और सिपाही अघोड़ी यादव पर निर्दोष पंकज कुमार की पिटाई का आरोप लगा है. आबकारी विभाग के पदाधिकारी आर बी सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.