बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप वामनराव लांडे ने भारतीय पुलिस सर्विस से इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने निजी कारणों से नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
दो महीने में दो अफसरों का इस्तीफा
बिहार कैडर के 2006 बैच के अधिकारी शिवदीप लांडे मौजूदा समय में पूर्णिया रेंज के आईजी पद पर थे. पिछले दो महीने में सेवा से इस्तीफा देने वाले वह राज्य के दूसरे आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले अगस्त में 2019 बैच की अधिकारी काम्या मिश्रा ने सेवा से इस्तीफा दे दिया था. वो दरभंगा ग्रामीण की एसपी थीं.
काम्या मिश्रा ने भी छोड़ी थी नौकरी
22 साल की उम्र में IPS बनीं काम्या मिश्रा ने 5 साल नौकरी करने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उनके इस इस्तीफे से हर कोई हैरान था. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मर्डर की गुत्थी सुलझा रही थीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने पद का त्याग कर दिया था. उन्होंने भी इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था.
वहीं दूसी तरफ अपना इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लांडे ने कहा, 'मैंने कुछ निजी कारणों से आईपीएस से इस्तीफा दे दिया है. मैं बिहार में ही रहूंगा और लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.'
शिवदीप लांडे मुंगेर, अररिया और पटना सिटी समेत कई जिलों के एसपी रहे हैं. वो पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र भी गये थे. वो 2022 में बिहार लौट आए थे जिसके बाद कोसी रेंज के आईजी के रूप में उन्होंने बिहार पुलिस में काम शुरू किया था.