scorecardresearch
 

जमुई सांसद को BDO ने पहचानने से किया इनकार तो हुए आग बबूला, लगा दी क्लास

बिहार के जमुई में सांसद अरुण झारखंड सिपाही भर्ती की दौड़ में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां से बीडीओ को फोन लगाया तो बीडीओ ने उन्हें पहचानने ही से इनकार कर दिया. जिसके बाद सांसद ने बीडीओ की क्लास लगा दी.

Advertisement
X
जमुई सांसद को BDO ने पहचानने से किया इनकार तो हुए आग बबूला
जमुई सांसद को BDO ने पहचानने से किया इनकार तो हुए आग बबूला

बिहार में अफसर शाही किस कदर हावी है, इसकी एक बानगी जमुई जिला में देखने को मिंली. बड़े अधिकारियों की बात तो छोड़िए प्रखंड स्तर के अधिकारी भी सांसद को पहचानने से इनकार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही सांसद महोदय का पारा हुआ गर्म तो अधिकारी की बोलती बंद हो गई. ये वाक्या तब हुआ जब जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड में बीडीओ सुनील कुमार ने लोजपा(आर) सांसद अरुण भारती को पहचानने से इनकार कर दिया.

Advertisement

बीडीओ साहब को जब जमुई सांसद अरुण भारती ने नाम बताया तो वो कहने लगे कि आप कौन? फिर क्या था सांसद अरुण का पारा चढ़ गया और उसके बाद बीडीओ सुनील कुमार की बोलती ही बंद हो गई. जानकारी के मुताबिक जमुई सांसद अरुण भारती गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव में गोविंद कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री ने बीजेपी एमएलए के बेटे पर लगाया रेप का आरोप, गैंगस्टर के माध्यम से म‍िल रहीं धमकियां

गोविंद कुमार की सिपाही भर्ती की दौड़ में हो गई थी मौत

गोविंद कुमार गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र हैं. जिनकी नौकरी को लेकर आयोजित दौड़ में झारखंड के गिरिडीह में मौत हो गई थी. सांसद अरुण भारती और बीडीओ सुनील कुमार के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

आइए जानते हैं कि सांसद और अरुण के बीच क्या बातचीत हुई?

अरुण भारती...हेलो..बीडीओ साहब
बीडीओ....कौन
सांसद...अरुण भारती बोल रहे हैं
बीडीओ...नहीं पहचान रहे हैं
सांसद...अरुण भारती सांसद बोल रहे है, बीडीओ साहब जरा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए
बीडीओ... हां सर.... हां सर 
सांसद... हां तो अपनी जानकारी दुरुस्त रखिए
बीडीओ...हमको लगा कि कोई गांव से बोल रहा है
सांसद..गांव का जब आपको बताया गया तो समझ नहीं आया
बीडीओ... नहीं सर सुनाई नहीं पड़ा, सॉरी सर
सांसद...ऐसा है आपको पता होगा ,आपके ही एरिया गंगरा के अजय सिंह के बेटे गए थे झारखंड एक्साइज विभाग के दौड़ में जिनकी वहां मृत्यु हो गई है
बीडीओ... हां सर, हां सर मालूम है
सांसद..प्रशासन में इतना भी मानवता नहीं है कि एक बार आकार पीड़ित परिवार से मिल लें.
बीडीओ... सर मिल लेते हैं
सांसद...आपको मिलना चाहिए और उनको आश्वासन देना चाहिए की प्रशासन की तरफ से जो भी मदद हो आपको दी जाएगी
बीडीओ...जी सर
सांसद...आपको हम निर्देशित कर रहे हैं कि आप आ करके पीड़ित परिवार से मिलेंगे
बीडीओ...जी सर

यह भी पढ़ें: बुलडोजर जस्टिस, गौरक्षा के शक में हत्या... BJP पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, बोले- डबल इंजन फेल

तीन दिवसीय दौरे पर हैं सांसद अरुण

जमुई से लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती तीन दिन के जमुई दौरे पर हैं. इसी क्रम में वो पीड़ित परिवार से मिलने गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव गुरुवार को पहुंचे थे. विदित हो कि गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र गोविंद कुमार की झारखंड के गिरिडीह में सिपाही भर्ती दौड़ में भाग लेने के दौरान मौत हो गई थी. जिसको लेकर सांसद ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement