बिहार के बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग में जीजा ने शादीशुदा साली की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. इसी वजह से जीजा ने अपनी साली की गोली मारकर हत्या की है.
घटना चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिंद टोली गांव की है. जानकारी के मुताबिक, बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा का रहने वाला जीजा गोलू कुमार अपने एक सहयोगी के साथ रविवार सुबह अपने ससुराल मल्हीपुर बिंदटोली पहुंचा. इसके बाद शादीशुदा साली निशा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- भाई की पत्नी पर बुरी नजर, साली की अश्लील फोटो... Bijnor में 11 महीने बाद हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
'जीजा के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद'
घटना के बाद वह अपने सहयोगी के साथ भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी जीजा के पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है.
'मृतक साली की 6 साल पहले मुंगेर में हुई थी शादी'
घायल आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है, जहां पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि निशा कुमारी की शादी 6 साल पहले मुंगेर जिला के रहने वाले राकेश कुमार के साथ हुई थी. हालांकि, हत्या किस वजह से की गई है यह परिजन नहीं बता रहे है.
'आरोपी हमेशा शराब के नशे में रहता था- परिजनों का आरोप'
परिजनों का आरोप है कि आरोपी जीजा शराब के नशे में रहता था. वह आज सुबह पहुंचा और घर में खाना बना रही निशा की गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी जीजा गोलू कुमार और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सब इंस्पेक्टर प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने बताया कि जीजा ने साली की गोली मारकर हत्या की है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.