scorecardresearch
 

जीतन राम मांझी का दावा- उपचुनाव में इमामगंज से जीतेगी HAM, बेलागंज में होगा उलटफेर

HAM प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तंज कसा है और सलाह बतौर कहा, अखाड़ा में पहलवान लड़ता है तब पता चलता है. मांझी ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर भी बयान दिया. मांझी ने कहा, सभी लोग यात्रा निकाल रहे हैं तो अगर हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है तो क्या दोष है?

Advertisement
X
जीतन राम मांझी.
जीतन राम मांझी.

बिहार में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है. इससे पहले राजनीतिक दलों ने जीत के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया कि इमामगंज से HAM जीतेगी और बेलागंज में भी उलटफेर होने जा रहा है.

Advertisement

मांझी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तंज कसा और सलाह बतौर कहा, अखाड़ा में पहलवान लड़ता है तब पता चलता है. गया के महकार स्थित अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री मांझी ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर भी बयान दिया. मांझी ने कहा, सभी लोग यात्रा निकाल रहे हैं तो अगर हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है तो क्या दोष है? सबको फ्रीडम है अपनी यात्रा निकालने की. कोई अधिकार यात्रा निकालता है तो कोई स्वाभिमान यात्रा. कोई हिंदू बचाओ यात्रा निकालता है. जनतंत्र में सबको अपना काम करने की स्वतंत्रता है. गिरिराज सिंह अगर यात्रा निकाल रहे हैं तो गलत क्या कर रहे हैं? वो अपने आप में ठीक कर रहे हैं.

इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज पार्टी भी उम्मीदवार उतारने जा रही है. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हर कोई उम्मीदवार उतारता है. बहुत सारे निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ते हैं. अब जनता के ऊपर में है. जब पहलवान अखाड़े में आएंगे तभी पता चलता है कि कौन कैसा होता है. जनता में कौन रुक सकता है. लेकिन विधानसभा उपचुनाव में इमामगंज सीट से हम पार्टी चुनाव जीतेगी. बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में उलट होगा. यहां राजद से सीट छीनी जाएगी. वहां जदयू के लोग लड़ेंगे और हमारे एनडीए के जो भी कैंडिडेट होंगे, वो चुनाव जीतेंगे.

Advertisement

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में तरारी विधानसभा सीट से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद विधायक चुने गए थे. 2024 के आम चुनाव में वो जीत गए हैं और अब सांसद बनकर दिल्ली के सदन पहुंच चुके हैं. इसी तरह, रामगढ़ विधानसभा सीट से सुधाकर सिंह आरजेडी विधायक रह चुके हैं. वे मंत्री भी रहे हैं. सुधाकर सिंह अब बक्सर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

आरजेडी लीडर सुरेंद्र यादव को 2020 में बेलागंज विधानसभा सीट से जीत मिली थी. अब वे जहानाबाद से सांसद बन गए हैं. इसके अलावा, इमामगंज सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 2020 में विधानसभा चुनाव जीता था. अब वो एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं.

(रिपोर्ट- पंकज कुमार)
Live TV

Advertisement
Advertisement