Bihar News : कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोसी डिहरा गांव में गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाहर निकले कुछ बच्चों चिरौंजी समझकर जंगली बीज खा लिया. इससे दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हुए सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गए. चिकित्सकों की देखरेख में सभी का उपचार चल रहा है.
इस घटना की जानकारी जैसे ही जिला पदाधिकारी सावन कुमार को मिली. वह पूरे दल बल के साथ सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. डीएम चिकित्सकों से पल-पल की खबर ले रहे हैं. वहीं बच्चों के हालात की भी जानकारी ली. सभी बच्चे खतरे से बाहर मिले. इसके बाद सभी बच्चों को एंबुलेंस से घर छोड़ा गया.
घर पहुंचते ही उल्टी करने लगे बच्चे
एक बच्चे के परिजन रवि कुमार ने बताया कि हमारे घर के बच्चे अचानक घर पहुंचे तो उल्टी और चक्कर की शिकायत की. इसके बाद उसको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जब उससे पूछा गया, तो उसने बताया कि विद्यालय के बाहर कोई फल का बीज खा लिया है. उसके बाद से तबीयत बिगड़ गई है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है.
22 बच्चों की तबीयत हो गई थी खराब
कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय कोसी डिहरा में विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर जाने के दौरान चिरौंजी समझकर जंगली बीज खा लिया था. इसके बाद बच्चों में तबीयत खराब होने का लक्षण दिखाई देने लगे. 22 से अधिक बच्चे अस्पताल लाए गए हैं. सभी का उपचार चल रहा है. फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.