कटिहार जिले के बलरामपुर थानाक्षेत्र के तेलता मुख्य सड़क पर शादीपुर के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल शख्स को देखने पहुंची उसकी पत्नी को हार्ट अटैक आने से उसने भी दम तोड़ दिया. इस तरह एक साथ एक दिन में चार लोगों की जान चली गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लूत्तीपुर पंचायत के अझरैल और धनहरा गांव के कुछ किसान जुगाड से बने वाहन पर धान की बोरियां लादकर पश्चिम बंगाल के टुनीदिघी के अनाज मंडी में बेचने जा रहे थे. इसी बीच तेलता मुख्य सड़क पर शादीपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर गिर गई.
इस हादसे में सभी 5 लोग जुगाड़ से बने वाहन के नीचे दब गए. स्थानीय लोग पुलिस ने सभी लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलता पहुंचाया. यहां 55 वर्षीय मो. मुस्लिम की मौत हो गई. इसके बाद दो घायलों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया जाने के क्रम में 52 वर्षीय मुआबजुल अंसारी और 55 वर्षीय मो मूतहाबुल (दोनों ग्राम उत्तर टोला धनहरा) की मौत हो गई.
इधर, घायल यासीन को देखने जब उसकी पत्नी सहजून निशा अस्पताल पहुंची, तो पति की हालत देख उसे हार्ट अटैक आ गया. इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. हालांकि सहजून निशा के घायल पति की स्थिति फिलहाल ठीक है.दुर्घटना को लेकर बलरामपुर के अंचल अधिकारी अंशु आयुष ने बताया कि क्षमता से अधिक लोड होने से दुर्घटना हुई है. इसमें तीन लोगों के मौत हो गई है.
सीओ के अनुसार जुगाड से बने वाहन चलाना प्रतिबंधित है. ऐसे में कागजी कार्रवाई की जा रही है. उधर, लूत्तीपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 12 के जनप्रतिनिधि (पंचायत समिति) ने यासीन की पत्नी सहजून निशा की मौत की पुष्टि की है.