scorecardresearch
 

केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को बताया INDIA गठबंधन का संस्थापक, अलायंस को लेकर कही ये बात

जेडीयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता सलाहकार एवं पूर्व सांसद केसी त्यागी ने शनिवार को आज तक से खास बातचीत की. केसी त्यागी ने 'I.N.D.I.A' गठबंधन को लेकर बयान दिया. राष्ट्रीय राजनीति के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि सब एक साजिश के तहत प्रचारित और प्रसारित घटना क्रम है, कहानियां है.

Advertisement
X
केसी त्यागी
केसी त्यागी

जेडीयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता सलाहकार एवं पूर्व सांसद केसी त्यागी ने शनिवार को आज तक से खास बातचीत की. केसी त्यागी ने 'I.N.D.I.A' गठबंधन को लेकर बयान दिया. त्यागी ने कहा कि मुंबई में सर्वसम्मति से तय हुआ था तो ऐसा मुझे और बाकि दलों को लगता है कि अनावश्यक रूप से किसी व्यक्ति नेता विशेष का नाम सर्वसम्मति हुए बगैर प्रचारित प्रसारित नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुस्से में नहीं हैं, न ही अलग थलग हैं. वो मुख्य धारा के सबसे सजग प्रहरी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये सब एक साजिश के तहत प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है. नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संस्थापक हैं. इंडिया गठबंधन के नीतीश कुमार जन्मदाता हैं. केसी त्यागी ने कहा कि हम एनडीए में रह चुके हैं. भाजपा ने बूथ लेवल पर अच्छा कार्य किया है. पूरे देश में उनका 15 दिन का कार्यक्रम है. राम जन्मभूमि के लिए कोई गांव नहीं है जिसमें उनका वर्कर भीड़ न जुटा रहा हो. उन्होंने कहा कि मोहन यादव को मुबारक हो.

राष्ट्रीय राजनीति के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि सब एक साजिश के तहत प्रचारित और प्रसारित घटना क्रम है, कहानियां है. नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संस्थापक हैं. पिछले वर्ष हिसार में देवीलाल जयंती पर उन्होंने ही तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को खारिज किया था, जब ममता बनर्जी, के चंद्रशेखर राव, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल गैर कांग्रेसी गैर बीजेपी मोर्चे के गठन में लगे हुए थे. 

Advertisement

केसी त्यागी ने कहा, पहली बार नीतीश कुमार ने कहा कि बगैर कांग्रेस पार्टी को साथ लिए कोई मोर्चा नहीं बन सकता और वो मोर्चे के कन्वीनर भी है संस्थापक भी हैं इसकी जन्मदाता भी है. जब उन्होंने पहली बार पटना में मीटिंग ऑर्गेनाइज करके सबको चकित किया, जब राहुल और खड़गे के साथ केजरीवाल और ममता जी और अखिलेश यादव बैठे थे. ये हमारे इंडिया गठबंधन की और मिशन 2024 की सफलता भी थी और शुरुआत थी.

उन्होंने कहा कि हम ऊंचे पैमाने पर देशभर में कार्यकर्ताओं का एक बड़ा झुंड है. जो पहले भी चाहता था और अब भी चाहता है. नीतीश कुमार इसके जन्मदाता हैं. जेडीयू के पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी से फोन पर चर्चा होती रहती है. आगामी चुनाव को लेकर आगामी कार्यक्रमों को लेकर बिहार में गठबंधन देश के अंदर सबसे प्रभावी है. ना वहां कांग्रेस को एतराज है, न जेडीयू, न सीपीआई, न सीपीएम को. एक परिवार की तरह बिहार सरकार काम कर रही है. वह नीतीश कुमार की एक कुशल नेतृत्व का नतीजा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement