Bihar News: पटना के बिहटा में क्लास 4 की छात्रा का स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया. छात्रा अपने घर से स्कूल जा रही थी. बदमाश कार से जा रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गए. इस दौरान छात्रा ने सूझबूझ दिखाते हुए जान बचाई. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला पटना के बिहटा का है. यहां जिनपुरा की रहने वाली क्लास 4 की छात्रा का स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया. छात्रा अपने घर से स्कूल जा रही थी. बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए.
इस दौरान बदमाशों की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई. इसी बीच छात्रा ने सूझबूझ का परिचय दिया और उसने गाड़ी की डिक्की खोलकर बाहर निकलने का साहस दिखाया और दौड़ते हुए पास के एक मॉल में पहुंच गई. इसके बाद वहां लोगों ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: 17 साल की लड़की का किडनैप, फिर दूसरे राज्य में नाम बदलकर बन गया बीमा एजेंट... 22 साल बाद पुलिस ने पकड़ा
जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बच्ची को अगवा करने का मामला दर्ज कराया. पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि बेटी पास के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. सुबह स्कूल जाने के दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. बिहटा में जाम की वजह से मेरी बेटी गाड़ी से कूदकर एक मॉल में पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जानकारी दी. हम लोग थाने पहुंचे और शिकायत की.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने बच्ची के अपहरण का आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
वहीं बच्ची ने बताया कि हमसे एक अंकल ने नाम पूछा और उसके बाद पीछे से दो लोग आए और मुंह में कपड़ा लगा दिया, फिर गाड़ी की डिक्की में डाल दिया. फिर मैंने किसी तरह गाड़ी की डिक्की खोली और उससे निकलकर पास के मॉल में पहुंची और घर पर घटना की जानकारी दी.