Bihar News: भागलपुर की पुलिस लाइन में दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है. घरेलू कलह के चलते एक युवक ने सिपाही पत्नी सहित अपनी मां और दो बच्चों की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
महिला सिपाही नीतू कुमारी बक्सर की तो पति पंकज कुमार आरा जिले का रहने वाला था. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. नीतू पहले नवगछिया में तैनात थी. दो साल पहले ही उसका तबादला भागलपुर में हुआ था. पत्नी नीतू को मिले सरकारी क्वार्टर में बेरोजगार पति पंकज अपनी मां और दो बच्चों संग रहता था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास के लोगों की मानें तो पति-पति के बीच अक्सर घरेलू कलह होती थी. यह इतनी बढ़ गई कि नौबत इस जघन्य हत्याकांड तक जा पहुंची. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. हालांकि, सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
इस मामले की जांच के लिए FSL की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. वहीं, हत्याकांड के बाद मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजने की भी तैयारी है.