बिहार की सियासी हलचल को लेकर दिल्ली का सर्द मौसम गर्म है. सूबे की महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की दिल्ली बैठक में वही हुआ, जिसकी अटकलें पिछले कई दिनों से थीं. कयास थे कि ललन सिंह इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे और इसके बाद तीर की कमान नीतीश कुमार खुद अपने हाथों में ले सकते हैं. हुआ भी ऐसा ही. ललन सिंह की जेडीयू अध्यक्ष पद से छुट्टी हो गई है.
दिल्ली में बैठक के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह साथ-साथ पहुंचे. नीतीश कुमार, ललन सिंह को अपनी गाड़ी में साथ ही लेकर बैठक में शामिल होने पहुंचे और बैठक के बाद अपनी ही गाड़ी में बैक सीट पर लेकर वापस भी गए. लेकिन नीतीश-ललन के साथ-साथ बैठक में पहुंचने और साथ-साथ लौटने के बीच में जेडीयू का नेतृत्व बदल गया. अध्यक्ष पद से ललन की छुट्टी हो गई और तीर की कमान अब सीधे नीतीश कुमार के हाथ में जाने का रास्ता साफ हो गया.
जेडीयू बैठक में क्या हुआ
जेडीयू की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि चुनाव में अपनी सक्रियता को देखते हुए मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मुझे अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर में समय देना है. मैं समय नहीं दे पा रहा हूं. नीतीश कुमार के कहने पर ही अध्यक्ष का पद स्वीकार किया था, अब चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वह जेडीयू अध्यक्ष पद स्वीकार करें. ललन सिंह ने अध्यक्ष पद छोड़ने के साथ ही नए अध्यक्ष के लिए नीतीश के नाम का प्रस्ताव भी रख दिया. उन्होंने बैठक में अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अन्य नेताओं ने समर्थन किया.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने JDU अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब CM नीतीश कुमार ही पार्टी अध्यक्ष भी होंगे
ललन के प्रस्ताव पर नीतीश का क्या रिएक्शन रहा
ललन सिंह के प्रस्ताव पर नीतीश कुमार ने अपनी रजामंदी दे दी. नीतीश ने कहा कि ललन सिंह बहुत दिनों से अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते थे. मैंने इनको बहुत समझाया लेकिन ये नहीं माने. नीतीश कुमार का ये कहना कि ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए समझाया लेकिन नहीं माने, इसके मायने भी निकाले जा रहे हैं. कोई इसे स्क्रिप्ट बता रहा है तो कोई जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह की सम्मान के साथ एग्जिट. जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही नीतीश कुमार तीर की कमान सीधे नीतीश के हाथ चली जाएगी.
ये भी पढ़ें- हो ही गया ललन सिंह का इस्तीफा, 'तीर' की कमान अब सीधे नीतीश के पास... पूरी कहानी
जेडीयू प्रवक्ता ने क्या कहा
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने ललन सिंह के इस्तीफे पर कहा कि वह कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि हम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में ललन सिंह की व्यस्तता बढ़ रही थी और नीतीश कुमार जेडीयू के सबसे लोकप्रिय, सर्वमान्य नेता हैं. इसीलिए ललन सिंह ने अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव दिया. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जो चुनौतियां हैं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू उन चुनौतियों को अवसर में बदलेगी.