पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले रविवार को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि विकास का मतलब यही होता है की बाढ़ जब आती थी तो लालू जी बोलते थे कि मछली आ रही है, गरीब खाएंगे तो ठीक होगा. उन्होंने कहा कि लालू कहते थे कि रोड बन जाने से कोई वोट देता है क्या?
ललन सिंह ने नीतीश कुमार का नया नाम रख दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बाढ़ के समय लोग कुंटलिया बाबा कहते थे, कुंटालिया बाबा का मतलब था कि कुंटल अनाज. नीतीश कुमार अनाज लोगों में खुद बंटवाते थे.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर मां-बाप का असर पड़ा है. ललन सिंह ने बजट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज का मतलब एयरपोर्ट का विस्तार, आईआईटी का विस्तार होता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट का मतलब जुमलेबाजी नजर आएगा. क्योंकि उनके शब्दकोश में विकास नाम की कोई चीज ही नहीं है. ललन सिंह ने TMC नेताओं के दिल्ली में प्रचार करने पर कहा कि प्रचार करने दीजिए, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.