scorecardresearch
 

लाल गुलाब देकर लालू ने मनाया राबड़ी का बर्थडे, सामने आई दिल छू लेने वाली तस्वीर

बिहार की पहली महिला सीएम रहीं राबड़ी देवी का जन्मदिन (1 जनवरी) उनके पति बिहार के पूर्व सीएम और RJD चीफ लालू यादव ने लाल गुलाब देकर सेलिब्रेट किया. इस पल की दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उन्हें लाल गुलाब देते लालू प्रसाद यादव.
राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उन्हें लाल गुलाब देते लालू प्रसाद यादव.

बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन बेहद प्यारे अंदाज में मनाया. लालू ने पत्नी राबड़ी के जन्मदिन की सुबह उन्हें लाल गुलाब का फूल भेंट किया. इस शानदार पल की तस्वीरें राबड़ी देवी ने खुद अपने सोशल मीडिया (X) अकाउंट से शेयर की हैं.

Advertisement

राबड़ी देवी ने लालू यादव के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा,'हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब.' बता दें कि लालू और राबड़ी के बीच बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. कई मौकों पर यह बात नजर भी आ चुकी है. 1 जनवरी 2025 को राबड़ी देवी का जन्मदिन था.

लालू ने राबड़ी को लड़ाया था चुनाव

साल 2014 में लालू ने अपनी सारण संसदीय सीट राबड़ी देवी सौंपते हुए उन्हें सारण से चुनाव लड़ाया था. इस दौरान लालू ने बकायदा मंच से राबड़ी को सीट सौंपते हुए उनके गले में माला डाली थी. लालू ने तब इसे शादी की रस्म बताया था. हालांकि, तब बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से राबड़ी को हार का सामना करना पड़ा था. 

दूसरी बार निभाई थी शादी की रीत!

Advertisement

सारण के गरखा प्रखंड के रायपुरा गांव में जनसभा के दौरान राबड़ी के गले में माला डालते हुए लालू ने कहा था कि वे राबड़ी के सामने दूसरी बार शादी की रीत निभा रहे हैं. भोजपुरी में लालू ने कहा था कि उनकी शादी कम उम्र में 70 के दशक में हो गई थी. उस समय जयमाल की प्रथा प्रचलित नहीं थी, इसलिए उन्होंने आज ऐसा किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement