scorecardresearch
 

Bihar: लालू ने रोका था आडवाणी का रथ, अब भी सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ रहे… कटिहार में बोले तेजस्वी 

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला. जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में कटिहार पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि लालू कभी भी भाजपा से डरे नहीं, झुके नहीं और हम भी कभी झुकने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने बस की छत पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा कि हम न्योता देने आए हैं… तीन मार्च को पटना में होने वाली रैली में सभी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. 

Advertisement
X
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों ने केवल जुमलेबाजी की है. लोगों को धोखा दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों ने केवल जुमलेबाजी की है. लोगों को धोखा दिया है.

बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) आज कल हर जिले में जाकर ‘जन विश्वास यात्रा’ निकाल रहे हैं. यात्रा के दूसरे चरण में 26 फरवरी को देर रात तेजस्वी देर रात कटिहार पहुंचे थे. दूसरे दिन यानी 27 फरवरी को यहां रोड शो किया. इस दौरान यात्रा में जुट रही समर्थकों की काफी भीड़ को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोगों के विश्वास पर खरा उतरना है. 

Advertisement

रात में भी यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिस विचारधारा से लड़ाई है, उसको रोकना है. असली लड़ाई एनडीए और महागठबंधन में है. पूर्णिया में यात्रा में स्कॉट गाड़ी के ड्राइवर के निधन और कई पुलिस जवानों के घायल होने की सूचना मिली है. पार्टी के लोगों से उनके परिजन का मोबाइल नंबर मंगवाकर उनसे बात करेंगे. घटना दुखद है.

यह भी पढ़ें- बिहारः तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 8 जवान घायल

तेजस्वी को कटिहार में रोड के बाद भागलपुर-बांका और मुंगेर जाना था. वह जिस बस से यात्रा कर रहे हैं, उसी बस की छत पर चढ़कर अपने समर्थकों को संबोधन दिया. इस दौरान तेजस्वी ने कहा… हम न्योता देने आए हैं… तीन मार्च को पटना में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में सभी पहुंचे. 

Advertisement

फिर से पलट गए चाचा जी, हर डेढ़ साल में लेते हैं शपथ 

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए ये भी कहा कि नीतीश चाचा भाजपा को छोड़ कर हमारे पास आए और बोले कि हमारी पार्टी को भाजपा वाले तोड़ रहे हैं. हमने फिर से उनको मुख्यमंत्री बनाया… सहयोग किया… लेकिन फिर से चाचा जी पलट गए. वो हर डेढ़ साल में शपथ लेते हैं. कभी इधर, तो कभी उधर. 

मगर, हम लोगों ने इस बार इंडिया गठबंधन ने जो संकल्प लिया है कि देश में भाजपा को भगाने का काम करना है. आप इतना ताकत दीजिए कि बिहार से भाजपा को हम लोग भगाने का काम करें. साथ रहिए… हम लोग सबको साथ लेकर चलेंगे. 

लालू जी भाजपा ने न डरे, न झुके- तेजस्वी ने बोला हमला 

भाजपाइयों ने केवल जुमलेबाजी की है… लोगों को धोखा दिया है. लोकतंत्र खतरे में है. संविधान खतरे में है. आप लोगों को पता है कि लालू जी ने आडवाणी का रथ रोका था. लालू जी अभी भी सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ रहे हैं. बहुत बड़े-बड़े लोग झुके होंगे. डर गए होंगे भाजपा से. लालच में चले गए होंगे भाजपा में. मगर, लालू जी कभी डरे नहीं. कभी झुके नहीं और हम भी कभी झुकने को तैयार नहीं हैं. लड़ाई लड़ेंगे. 

Advertisement

इन सवालों के दिए जवाब…

चाचा के छोड़कर जाने के सवाल पर भाजपा को रोकना कितना बड़ा चुनौती है?
चुनौती नहीं है… जो झंडा वो उठाए थे, अब हम उठाए हैं. कोई पहली बार लड़ रहे हैं क्या? आशीर्वाद है क्या? वो दें, न दें… मेरा तो फर्ज बनता है उनको सम्मान देना.

चुनाव में 40 सीटों को लेकर आप क्या कहेंगे? 
अब तो आप लोग आंकलन करते हैं… बहुत बढ़िया. आप ही लोग आंकलन कीजिए.

भोजपुर में राजद विधायक किरण देवी के यहां चल रहे ED के रेड पर क्या कहेंगे?
क्या फर्क पड़ रहा है, जब ED, CBI, INCOME TEX विपक्षी नेताओं के यहां काम कर रही है, तो आप समझ जाइए कि भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. आप जो कर रहे हैं, अच्छा काम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement