निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. देश भर में 7 चरणों में चुनाव होंगे, जबकि 4 जून को मतगणना होगी. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. अब आरजेडी कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को बिहार की सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि, आरजेडी ने अभी अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है.
रोहिणी आचार्य को सारण से चुनावी मैदान में उतारने के बारे में आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता की मांग है कि सिंगापुर में रह रही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी है.
उन्होंने अपने पोस्ट में रोहिणी आचार्य के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, सारण प्रमंडल के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि रोहिणी आचार्या को सारण लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी घोषित किया.
CM नीतीश कुमार पर साधा था निशाना
वहीं, जनवरी में नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए थे. उन्होंने ट्विटर पर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए लिखा, जो रोजगार को लाया है, हम उनको लाएंगे, फिर से तेजस्वी बिहार बनाएंगे.