scorecardresearch
 

'कूड़ा फिर से कूड़ेदान में गया...', बिहार में नई सरकार बनने के बीच लालू की बेटी रोहिणी का ट्वीट

नीतीश कुमार ने भाजपा के समर्थन से नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ ही सम्राट चौधरी औऱ विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार सीट-बंटवारे की बातचीत विफल होने के कारण इंडिया ब्लॉक से नाराज थे.

Advertisement
X
रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य

बिहार में नीतीश कुमार ने RJD से छिटकने के बाद एनडीए का दामन थामा और 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. सूबे में नई सरकार बनने के घटनाक्रम के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि कचरा अब वापस कूड़ेदान में है.

Advertisement

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदान में, कूडा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक'. इतना ही नहीं, इस ट्वीट से पहले रोहिणी ने X पर लिखा कि 'जब तक सांस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है'.


'बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़गी NDA सरकार', PM मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई
 

बता दें कि आज शाम को नीतीश कुमार ने भाजपा के समर्थन से नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ ही सम्राट चौधरी औऱ विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार सीट-बंटवारे की बातचीत विफल होने के कारण इंडिया ब्लॉक से नाराज थे.

इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने कहा कि पहले वाला गठबंधन छोड़ देंगे और नया गठबंधन बनाएंगे. जबकि सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा कि 'मैं पहले भी उनके (एनडीए) साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. आज आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, बाकी भी जल्द ही शपथ लेंगे. मैं जहां (एनडीए) था वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता'.

Advertisement

दो कुर्मी, दो भूमिहार, एक महादलित... बिहार की नई सरकार में ऐसे साधा गया जातीय समीकरण

नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का प्रमुख भी नियुक्त किया गया है. अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए मैंने यह कदम उठाया. बता दें कि बिहार के महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ तीन वाम दल (सीपीआईएम, सीपीआई और सीपीआई माले) शामिल हैं. नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं लंबे समय से किसी भी बारे में टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि महागठबंधन में चीजें सही नहीं थीं. मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सभी से राय और सुझाव मिल रहे थे. मैंने उन सभी की बात सुनी और आज इस्तीफा दे दिया'. नीतीश कुमार अब फिर से सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement