scorecardresearch
 

समस्तीपुर: जमीनी विवाद में चली गोलियां, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
जमीनी विवाद में दो लोगों की हत्या
जमीनी विवाद में दो लोगों की हत्या

बिहार के समस्तीपुर जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलियां चली. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में हुई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

करीब डेढ़ दशक से चले आ रहे इस भूमि विवाद ने रविवार रात को हिंसक रूप ले लिया. घटना उस समय हुई जब एक पक्ष के घर छठ्ठी का भोज चल रहा था. भोज के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, लेकिन भोज के कारण मामला शांत रहा. भोज खत्म होने के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया और लाठी-डंडे से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया.

भूमी विवाद में चली गोलियां,दो की मौत  

गोलीबारी में नवीन कुमार सिंह (44) और गौरव कुमार सिंह (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सौरव कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. सौरव को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. पटोरी डीएसपी बीके मेघावी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement