बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास वार्ड संख्या 11 में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जमीन विवाद के चलते देवर ने अपनी भाभी की पहले जीभ काट दी और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस हमले में मृतका का बेटा भी घायल हो गया.
मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय शशिकला देवी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय गिरनानंद मंडल की पत्नी थीं। घटना गुरुवार शाम की है, जब मृतका के देवर चंदेश्वर मंडल ने शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पर गाली-गलौज शुरू कर दी. जब शशिकला देवी ने विरोध किया, तो आरोपी ने पहले उन्हें जमीन पर गिराया, फिर उनकी जीभ काट दी और चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया.
हमले में शशिकला देवी का बेटा रवि शंकर मंडल भी घायल हो गया. उसने बताया कि पिता के तीन भाइयों के बीच बसोवास की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते उसके चाचा चंदेश्वर मंडल और सिंघेश्वर मंडल अक्सर झगड़ा करते थे. घटना के बाद परिजन घायल महिला को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
12 घंटे में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। पुलिस ने महज 12 घंटे में इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एफएसएल टीम कर रही जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद मुख्य वजह है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है.