scorecardresearch
 

Woman murdered in Bihar: जमीनी विवाद या अंधविश्वास? डायन बताकर महिला की हत्या, शव खेत में फेंका

बिहार के गया जिले में डायन बताकर 45 वर्षीय तेतरी देवी की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही पुलिस को धमकियों की सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जमीनी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी फरार हैं.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

बिहार के गया जिले में डायन बताकर हत्या करने की एक भयावह घटना सामने आई है. जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के नयकाडीह गांव में 45 वर्षीय तेतरी देवी को धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंक दिया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, तेतरी देवी को उनके ही रिश्तेदारों द्वारा डायन बताकर निशाना बनाया जा रहा था. पहले भी उन पर ऐसे आरोप लगाए जाते रहे थे. शनिवार सुबह ग्रामीणों को महिला का शव खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मैगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में शराब बनाने से रोकने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, दबंगों ने परिवार पर किया हमला

परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हत्या के बाद मृतका की बेटी शीला कुमारी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि घटना से पहले ही परिवार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले उसके पिता को भी झारखंड ले जाकर पीटा गया था, लेकिन तब भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. परिवार ने कहा है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

Advertisement

परिजनों की मांग, कब मिलेगा न्याय?

मृतक के परिवार ने प्रशासन से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में दबिश बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

जमीनी विवाद है हत्या की वजह?

इस मामले में एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम को बुलाया गया और साक्ष्य इकट्ठा किए गए. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेतरी देवी और उनके रिश्तेदारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था और इसी के चलते उन्हें डायन बताकर प्रताड़ित किया जाता था. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों पर शक है, वे घटना के बाद से गांव छोड़कर फरार हैं.

रिपोर्ट- पंकज कुमार.
Live TV

Advertisement
Advertisement