बिहार के मुजफ्फरपुर से शराब तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी नौकरी छोड़कर बिहार में शराब की तस्करी कर रहे थे. ये लोग विशेष जैकेट में शराब छिपाकर वाराणसी से मुजफ्फरपुर शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, रेल पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से शराब के साथ छह तस्करों को धर दबोचा. ये सभी तस्कर वाराणसी से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे. सुबह की कार्रवाई में पकड़े गए सभी तस्कर समस्तीपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर में भरी थी 50 लाख की शराब, तस्करों का ऐसा जुगाड़ देख पुलिस भी हैरान
इनके पास से 319 बोतल टेट्रा पैक शराब मिली है. सभी तस्कर एक विशेष प्रकार के कपड़े को शरीर पर फिट कर शराब छिपाकर ट्रेन से तस्करी कर रहे थे. रात की ट्रेन गोंदिया एक्सप्रेस से समस्तीपुर जा रहे थे, ताकि पुलिस को सुबह की ट्रेन की भनक न लगे और वे आसानी से शराब लेकर निकल जाएं, लेकिन गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने सभी तस्करों को ढूंढ निकाला.
पकड़े गए तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हासोपुर गांव के वार्ड-10 निवासी चंद्रभूषण कुमार उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है. दूसरा संजय पासवान वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहदिनीपुर, प्रभात कुमार सिन्हा नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक, सुमन कुमार खानपुर थाना क्षेत्र के हासोपुर, नरेश कुमार राम, अमरजीत कुमार नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला मोहल्ला निवासी है.
मामले में GRP पुलिस ने कही ये बात
जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए 6 तस्कर नए साल में शराब बेचने के लिए ला रहे थे. इसके लिए एक विशेष प्रकार का मिलिट्री रंग का कपड़ा बनवाया था. इसके अंदर पूरे शरीर पर लपेटकर और ऊपर से जैकेट पहनकर शराब छिपाकर ला रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर सुबह करीब पांच बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जनरल बोगी की जांच की गई, तो सभी पकड़े गए. सभी समस्तीपुर के रहने वाले हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा.