scorecardresearch
 

पंजाब की गाड़ी, 25 लाख की शराब... होली से पहले बिहार में तस्करी का बड़ा खुलासा

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 25 लाख रुपये की शराब जब्त की है. उत्पात विभाग का कहना है कि तस्कर होली में खपत करने के लिए शराब पंजाब से लाया था. पुलिस की शराब तस्करों पर पैनी नजर है. उन पर लगातार नकेल कसा जा रहा है. पुलिस टीम अलर्ट है. होली में शराब की तस्करी करने वाले पर सख्त कदम उठाया जाएगा.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर में शराब बरामद
मुजफ्फरपुर में शराब बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने करीब 25 लाख रुपये की शराब जब्त की है. मगर, शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. उत्पात विभाग का कहना है कि होली को देखते हुए शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन पर लगातार नकेल कसा जाएगा. हमारी पूरी टीम अलर्ट है. होली में शराब की तस्करी करने वाले पर सख्त कदम उठाया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में होली में खपत करने के लिए पंजाब से आई शराब की खेप उतारी जा रही है. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वे भी शराब लाने का तरीका देख हैरान हो गए. इनके शराब लाने का तरीका थोड़ा अलग था. शराब को सेविंग करने वाले रेजर के बीच छिपा कर लाया गया था.

ये भी पढ़ें- पटना में लग्जरी कार से शराब तस्करी... गाड़ी के अंदर मिली 'सचिव बिहार सरकार' लिखी नेम प्लेट

कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद

उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने करवाई करते हुए पंजाब नंबर के कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की. इसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि शराब तस्कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है. उत्पात विभाग का कहना है कि होली को देखते हुए शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है. हमारी पूरी टीम अलर्ट है. 

Advertisement

मामले में दारोगा ने कही ये बात

दारोगा सोनी महिवाल ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के फल मंडी से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. होली के अवसर पर शराब को बेचने के लिए मंगाया गया था. इसकी गुप्त सूचना हम लोगों को मिली थी. इसके बाद हम लोगों ने एक टीम बनाकर कंटेनर को चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा है. शराब माफिया मौके से भागने में सफल रहा. शराब पंजाब निर्मित है. शराब माफिया को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement