scorecardresearch
 

Bihar: प्रेमी और प्रेमिका का किडनैप, फिर कपड़े उतरवाकर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

सुपौल में एक प्रेमी जोड़े को नग्न पर बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ लड़के उसे पकड़कर एक स्कूल में ले गए. वहां उनके साथ मारपीट कर कपड़े उतारे गए. कुछ लड़कों ने मेरे साथ जबरदस्ती कर गलत काम करने की कोशिश की.

Advertisement
X
प्रेमी और प्रेमिका को पीटा गया (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमी और प्रेमिका को पीटा गया (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के सुपौल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां प्रेमी जोड़े को नग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा है. यह वीडियो बीते 28 अगस्त की रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है. घटना की शिकायत बीते बुधवार 04 सितंबर को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपी सुबोध पासवान को गिरफ्तार कर लिया और अन्यों की तलाश में जुट गई. प्रेमी जोड़े की पिटाई की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है. लड़की की उम्र 17 और लड़के की 19 साल के आसपास का है.

Advertisement

पीड़ित लड़के ने बताया कि वो 28 अगस्त को करजाइन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड 6 की रात टहल रहा था. तभी कुछ युवकों ने उसे जबरन अगवा कर पास के एक सरकारी स्कूल में ले गए. पहले उसकी पिटाई की फिर उसकी प्रेमिका को कॉल कर घर से बाहर बुलावाया. इसके बाद प्रेमिका को भी किडनैप कर स्कूल परिसर में लाया गया. दोनों के कपड़े उतारे गए और बेरहमी से उन्हें पीटा गया. साथ ही आरोपियों ने उनका अश्लील वीडियो भी बनाया. इसके बाद दोनों को घर लाकर शादी करा दी. आरोपियों ने केस करने पर गोली मारने की धमकी दी. 

प्रेमी जोड़े को नग्न पर जमकर पीटा गया

पीड़िता का कहना है कि 29 अगस्त को उसके प्रेमी का फोन आया तो वो भरोसा कर घर से बाहर चली गई. उस दौरान कुछ लड़के उसे पकड़ कर एक स्कूल में ले गए. वहां उनके साथ मारपीट कर कपड़े उतारे गए. कुछ लड़कों ने मेरे साथ जबरदस्ती कर गलत काम करने की कोशिश की. फिर मैंने अपने प्रेमी को कसकर पकड़ लिया तब भी उन्होंने हमें खूब पीटा. कुछ लड़कों को हम पहचानते हैं. सतीश मेहता, सुबोध पासवान, कृष्णा दास, संजय पासवान और राजीव जाधव हैं. इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि जब मैं स्कूल पढ़ने जाती थी तो ये लड़के मुझे टॉर्चर करते थे और बोलते थे कि अपने प्रेमी को छोड़ दो. 

Advertisement

10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार 

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने फोन पर बताया कि करजाइन थाना क्षेत्र में एक लड़के और लड़की को नग्न कर पीटा गया. साथ ही बदमाशों ने उनका वीडियो भी बनाया. शिकायत मिलते ही 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement