अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. इस मौके पर बिहार से निकला लव-कुश रथ भी अयोध्या पहुंचेगा. आज पटना के बीजेपी ऑफिस से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लव-कुश रथ यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना.
पूरे बिहार में लव-कुश रथ घूमने के बाद विभिन्न जगहों से होते हुए अयोध्या पहुंचेगा. रथ रवानगी के मौके पर बीजेपी दफ्तर के बाहर किन्नर समाज के लोगों ने नाचकर जश्न मनाया. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा आज लव-कुश समाज बिहार के द्वारा लव कुश रथ यात्रा निकल रहा है.
लव-कुश रथ यात्रा बिहार के हर जिले में जाकर ये बताएगा कि कितने साल दे राममंदिर का निर्माण की प्रतीक्षा थी. आज 450 वर्षों के बाद इस मंदिर का निर्माण हो रहा है और इसके लिए लव-कुश समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए किन्नर समाज के लोग आशीर्वाद देने आए हैं. दरअसल, भगवान राम सबके हैं. हम सबको को अयोध्या जाने का आह्वान कर रहे हैं. ये रथ यात्रा सबकी यात्रा है. सभी पार्टियों से आग्रह है. हालांकि, सभी लोग यहां से अयोध्या नहीं जा सकते हैं. लिहाजा, हम लोग अयोध्या जाकर बिहार के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देंगे.
पीएम मोदी सहित 10-11 लोग कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिरर में प्रभु रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी समेत गर्भगृह में कुल लगभग 10-11 लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान लगभग 20 मिनट में पीएम मोदी रामलला का षोडशोपचार पूजन करेंगे. वहीं, षोडशोपचार पूजन और महापूजन को मिलाकर गर्भगृह में कुल पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी.
16 जनवरी से शुरू हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
बताते चलें कि 16 जनवरी से अयोध्या में 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा. सबसे पहले 16 जनवरी को विष्णु पूजा और गौदान होगा. इसके बाद 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति को नगर भ्रमण कराने के बाद राम मंदिर में लाया जाएगा. 18 जनवरी भगवान गणेश के पूजन के साथ ही वरुण देव पूजा और वास्तु पूजा होगी.
इसके बाद 19 जनवरी को हवन किया जाएगा. 20 जनवरी को वास्तु पूजा होगी. 21 जनवरी को राम लला की मूर्ति को पवित्र नदियों के जल से स्नान कराया जाएगा. जबकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा.