बिहार के मधेपुरा (Madhepura) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने वाली कोई और नहीं, बल्कि युवक की प्रेमिका निकली. प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला 11 मार्च की सुबह तब सामने में आया, जब मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनिया बासा ठाकुरबाड़ी बहियार में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. शव मक्का के खेत में पड़ा था. उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी. मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया गया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने 13 मार्च को आलमनगर (रतवारा) थाने में केस दर्ज किया और जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: प्यार में बाधा बन रहा था प्रेमिका का पति, शख्स ने धोखे से बुलाकर किया मर्डर
जांच के दौरान दो दिन बाद मृतक की पहचान 25 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई. संजीव पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित गढ़िया गांव का रहने वाला था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक संजीव कुमार का प्रेम संबंध पुरैनी इलाके की रहने वाली 22 साल की खुशबू से चल रहा था.
एसडीपीओ अविनाश कुमार के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद था. इसी को लेकर नाराज खुशबू कुमारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर संजीव की हत्या की साजिश रची. जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के पूरे षड्यंत्र का पता लगाया जा सके.