Madhepura Fire : बिहार के मधेपुरा में सोमवार को आग लगने से छह घर जलकर राख हो गए. वहीं इसकी चपेट में आकर दो मासूमों की मौत हो गई. यह घटना सदर प्रखंड के भर्राही ओपी क्षेत्र के सकरपुरा बेतौना पंचायत के बेतौना वार्ड-14 की है. आग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
बताया जाता है कि सोमवार को लगभग 10 बजे उमेश यादव के घर में अचानक आग लग गई. उस वक्त घर में कोई भी बड़ा आदमी नहीं था. सभी खेत में काम करने चले गए थे. केवल 3 बच्चे आंगन में खेल रहे थे.घर में आग लगने पर दो बच्चा आंगन में ही बने भूसा घर में छिप गए. जबकि, एक बच्चा वहां से भाग गया. इस वजह से उसकी जान बच गई.
छह घर के साथ दो बच्चे भी जिंदा जले
आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक एक ही परिवार के छह घर जलकर राख हो चुके थे. भूसा घर में छिपे दोनों मासूम भी जिंदा जल गए.
ननिहाल में रहते थे दोनों बच्चे
मृतकों की पहचान उमेश यादव की 5 वर्षीय नातिन श्वेता कुमारी और कपिलदेव साह के 7 वर्षीय नाती रिशु कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से उठी आग की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ. दोनों बच्चे अपने ननिहाल में ही रहते थे.
आंगन में खेल रहे थे तीनों बच्चे
बताया गया कि रिशु कुमार, श्वेता कुमाीर और एक बच्चा उमेश यादव के आंगन में खेल रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. इस घटना में एक बाइक, मोटर, होंडा पंपसेट समेत सभी सामान जल गए. घटना की जानकारी मिलने पर सदर अंचलाधिकारी केशिका झा व भर्राही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया.