बिहार के पटना में नकाबपोश लुटेरों ने हथियार के बल पर महिंद्रा फाइनेंस बैंक में लूट को अंजाम दिया. लुटेरों ने बैंक से 8 लाख 50 हजार रुपये लूटकर बैंक के सभी कर्मियों को बैंक में बंद कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
दरअसल, बिहटा में स्थित महिंद्रा फाइनेंस बैंक में 5 से 7 की संख्या में हथियारबंद लुटेरे बैंक में घुसे और बैंक के सभी कर्मी को बैंक के अंदर बंद कर दिया. फिर लुटेरे करीब 8 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
कुछ ही मिनट में लूट को अंजाम देकर हुए फरार
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने निडर तरीके से घटना को अंजाम दिया और कुछ ही मिनट के अंदर ही लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए.
मामले में एसपी ने कही ये बात
दानापुर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में अपराधियों द्वारा 8 लाख 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. ग्राहक बनकर अपराधी ब्रांच में गए थे और सभी ब्रांच कर्मी को बंधक बना लिया. इसके बाद ब्रांच में राखी 8 लाख 50 हजार कैश ले लिया और बैंक के सभी कर्मी को रूम में बंद कर फरार हो गए.
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
एसपी अभिनव ने आगे कहा कि मौके पर पुलिस पहुंची है. आईएसएफएल की टीम को बुलाई गई है. साथ ही आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्दी अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.