बिहार के बगहा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बाल-बाल बच गया. सेना के जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक से उतरने के साथ दो पार्ट में बंट गई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी 1907 बटालियन विशेष ट्रेन से जा रही थी. करीब तीन बोगी रेल लाइन से उतर गईं. यह घटना गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच बगहा रेलवे स्टेशन की है जिसके बाद आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. गनीमत यह रही कि ट्रेन की वो बोगियां पटरी से उतरीं, जिन पर सेना की गाड़ियां लदी थीं. जिन बोगियों में सेना के जवान बैठे थे, वो बोगियां ट्रैक पर सुरक्षित थीं.
बड़ा ट्रेन हादसा होने से टला
बता दें, सेना स्पेशल ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेवा के जवानों के साथ ही जिला पुलिस की टीम के साथ RPF और GRP की टीम मौके पर मौजूद है. दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को तुरंत हटाने का काम चल रहा है.
सेना के सभी जवान सुरक्षित
बगहा रेलवे स्टेशन का फाटक NH-727 पर स्थित है. इस वजह से NH-727 पूरी तरह से जाम हो गया है. छोटे-बड़े वाहन फाटक के इधर-उधर खड़े हैं. लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सेना की स्पेशल ट्रेन की डिरेल पटरियों को फिर से ट्रैक पर लाने में काफी वक्त लगेगा. अभी रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.