बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में चंदन शहीद पहाड़ के पास तालाब में डूबने से मामा-भांजे की मौत हो गई. लोगों ने दोनों के शव तालाब से बरामद किए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा है. घटना सासाराम के चंदन पीर मजार के पास तालाब में हुई.
जानकारी के मुताबिक, सागर मोहल्ला के कई लड़के चंदन शहीद पहाड़ की तरफ घूमने गए थे. यहां पार्क में मौजूद तालाब में कई लड़कों को नहाते देख सागर मोहल्ला के पांच लड़के भी नहाने के लिए पानी में चले गए. नहाने के दौरान एक लड़का अंकित कुमार गहरे पानी में जाने से डूबने लगा. अंकित को डूबता देख उसका मामा राकेश कुमार उर्फ बिट्टू उसे बचाने के लिए उसकी तरफ बढ़ा.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, DM ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
मगर, पानी गहरा होने की वजह से भांजे के साथ मामा भी डूब गया. यह देख तालाब में नहा रहे अन्य लड़के चिल्लाने लगे. चीख पुकार सुनकर पार्क के आसपास मौजूद कई लोग तालाब की ओर दौड़े. सूचना मिलते ही सागर मोहल्ला के कई युवक भी मौके पर पहुंचे. मोहल्ले के युवकों ने तालाब में छलांग लगा दी और डूबे लड़कों की तलाश शुरू कर दी.
खोजबीन के दौरान युवकों ने डूबे दोनों को गहरे पानी से बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक में नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ला निवासी इंद्रदेव राम का 20 वर्षीय बेटा राकेश कुमार उर्फ बिट्टू और दूसरा उसका भांजा कोचस थाना क्षेत्र के धनछुआ निवासी पिंटू राम का 12 साल का बेटा अंकित कुमार है.