बिहार के बेगूसराय से मुखिया पति गिरधारी यादव की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गिरधारी यादव हाथ में हथियार लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसियों को बेरहमी से पीट रहा है. पीड़ित ने जब इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
यह घटना भगतपुर गांव में हुई, यहां रहने वाले सुनील कुमार सिन्हा के परिवार का आरोप है कि पंचायत भवन में मुखिया पति द्वारा नशा करने और फायरिंग करने का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गिरधारी यादव और उसके साथी लाठी डंडे से महिला और पुरुष की बेहरमी से पिटाई कर रहे हैं.
मुखिया पति गिरधारी यादव ने पड़ोसियों को पीटा
पीड़ित परिवार ने मुखिया पति के खिलाफ बलिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है. वीडियो पीड़ित परिवार द्वारा बनाया गया है. पुलिस एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि भगतपुर पंचायत के मुखिया पति गिरधारी यादव मंटू यादव सहित अन्य बदमाशों के द्वारा संजीत कुमार के घर पर मारपीट की गई है. शुरुआती जांच में दोनों पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. इस मामले में संजीत कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्न बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है