scorecardresearch
 

बिहार: पत्नी और चार महीने की बेटी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी की कोशिश, गिरफ्तार

बिहार के जमुई में एक शख्स ने पहले बेटी और पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी जान बच गई. अब पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी हत्या की वजह साफ नहीं है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के जमुई में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है. एक शख्स ने पहले पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि उसे बचा लिया गया है और पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जमुई में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश करने से पहले पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के आरोपी की पहचान ओलायत को रूप में हुई है. उसने पैलवाजन गांव में पत्नी नसरीन खातून और अपनी चार महीने की बेटी अलीशा की गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर जब अधिकारी पहुंचे, तो उन्होंने ओलायत को खून से लथपथ पाया और उसका गला कटा हुआ था.'

उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से बाद में उसे पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पत्नी और बेटी की हत्या क्यों की है उसकी वजह अभी साफ नहीं है.

Advertisement

मुजफ्फरपुर में भी हत्या

बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक पर एक बड़ा सा पैक किया हुआ कार्टन पड़ा था जिसे खोलने पर उससे युवक का शव निकला था. लोगों को शव होने का शक तब हुआ जब उन्होंने पैकेट से खून रिसता हुआ देखा, इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. 

पुलिस ने आकर जब पैकेट को खोला तो अंदर एक शव पैक था. हत्या के बाद शव को कार्टन में पैककर बोरे में डालकर सिल दिया गया था. फिर हत्यारे इसे सड़क पर फेंककर चले गए थे. मौके पर डीएसपी विनिता सिन्हा पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement