scorecardresearch
 

बिहार: सुपौल में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

सुपौल में अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है. घटना सुपौल-पिपरा NH-327E पर हुई. युवक को सीने के नीचे गोली लगी है और वह शरीर के अंदर फंसी हुई है. परिजनों ने बताया कि सुबोध किसी काम से रतौली जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट की और गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement
X
युवक के सीने में फंसी गोली
युवक के सीने में फंसी गोली

बिहार के सुपौल जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो अब सरेराह लोगों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सुपौल-पिपरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327ई (NH-327E) का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक से लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी. यह घटना देर रात पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी रेलवे पुल के नीचे हुई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक से तीन से चार हजार रुपये लूट लिए, और जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 पर सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया, क्योंकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल युवक की पहचान सुबोध साह के रूप में हुई है, जो पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत वार्ड संख्या 15 निवासी कुलानंद साह का बेटा है. परिजनों ने बताया कि सुबोध किसी काम से रतौली जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट की और गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement

सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि युवक को सीने के नीचे गोली लगी है और वह शरीर के अंदर फंसी हुई है. चूंकि अस्पताल में सर्जन उपलब्ध नहीं था, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर दरभंगा रेफर किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत बेहद नाजुक है और तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है.

घायल सुबोध साह ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने रास्ते में उसे रोका, पैसे छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर गोली मार दी. पिपरा थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

 

इनपुट - रामचंद्र मेहता
Live TV

Advertisement
Advertisement