राजनीति में सिविल सेवकों का शामिल होना कोई नई बात नहीं है. सभी राजनीतिक दलों में पूर्व नौकरशाह मौजूद हैं. कुछ पूरी तरह से राजनीति में खुद की जगह बना चुके हैं और अपनी सियासी पारी सफलतापूर्वक खेल रहे हैं, जबकि कुछ फ्लॉप हो गए हैं और एक तरह से गायब हो गए हैं.
बिहार की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 'नौकरशाहों के प्रति प्रेम' जगजाहिर है. सरकार चलाने से लेकर पार्टी पर राज करने तक, नीतीश कुमार पार्टी नेताओं से ज्यादा सिविल सेवकों पर भरोसा करते हैं.
अन्य राज्यों की तरह, बिहार में भी पिछले दिनों कई सिविल सेवक सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हुए. हाल ही में मनीष कुमार वर्मा भी पार्टी में शामिल हुए. अपने दूसरे वरिष्ठ आरसीपी सिंह और पवन कुमार वर्मा की तरह मनीष कुमार वर्मा भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने कई सिविल सेवकों को बाहर का रास्ता दिखाया, जो किसी के बागी होने पर राजनेता बन गए.
आइए एक नजर डालते हैं जेडी(यू) में शामिल हुए सिविल सेवकों-IFS, IAS और IPS के सियासी भाग्य पर.
मनीष कुमार वर्मा
ओडिशा कैडर के 2000 बैच के IAS अधिकारी मनीष कुमार वर्मा 9 जुलाई को जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए. वर्मा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी हैं.
ओडिशा में बारह साल तक सेवा देने के बाद, उन्हें 2012 में पांच साल के लिए बिहार में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. उनकी प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी. वे कभी ओडिशा वापस नहीं गए और वीआरएस ले लिया.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त सलाहकार और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कार्य किया. वर्मा को पटना और पूर्णिया का जिला मजिस्ट्रेट भी बनाया गया था. बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, उन्हें जेडी (यू) में एक महत्वपूर्ण पद मिलने की संभावना है. नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की तरह वे कुर्मी समुदाय के सदस्य हैं और नालंदा जिले से ही आते हैं.
आरसीपी सिंह
उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राम चंद्र प्रसाद (आरसीपी) ने 2010 में VRS (Voluntary Retirement Scheme) ली और जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होकर राज्यसभा सदस्य बने. 2016 में उन्हें फिर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया.
आरसीपी सिंह की नीतीश से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वे 1996 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निजी सचिव के रूप में तैनात थे. जब नीतीश केंद्रीय रेल मंत्री बने, तो सिंह उनके विशेष सचिव बन गए. नवंबर 2005 में नीतीश के बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उन्होंने सिंह को सीएम के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया.
पूर्व नौकरशाह से राजनेता बने आरसीपी सिंह दिसंबर 2020 में जेडी(यू) के अध्यक्ष बने.
जेडी(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जुलाई 2021 में केंद्रीय मंत्री (इस्पात मंत्री) के रूप में शपथ ली. पार्टी के कई नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपने पद का इस्तेमाल नीतीश से विशेष मंजूरी लिए बिना पद के लिए अपना नाम आगे बढ़ाने के लिए किया.
मई 2022 में उन्हें राज्यसभा के लिए नए सिरे से मनोनीत नहीं किया गया, जिसके कारण उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. अगस्त 2022 में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर नोटिस भेजा इसके बाद उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) से इस्तीफा दे दिया. जेडी(यू) ने उनसे 2013 से 2022 तक अपने परिवार के सदस्यों की ओर से अपने नाम दर्ज कराई गई सभी अचल संपत्तियों पर स्पष्टीकरण मांगा था. आरसीपी सिंह ने कहा, 'इस पार्टी में कुछ भी नहीं बचा है. जेडी(यू) एक डूबता हुआ जहाज है.'
उनके अलग होने से पहले, वह पार्टी में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति थे, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद दूसरे स्थान पर थे. मई 2023 में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वरिष्ठ नेता अरुण सिंह की मौजूदगी में आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल हुए. नीतीश कुमार की तरह, वह कुर्मी समुदाय के सदस्य हैं और नालंदा जिले से आते हैं.
पवन कुमार वर्मा
1976 बैच के पूर्व आईएफएस अधिकारी पवन कुमार वर्मा 2013 में जेडी(यू) में शामिल हुए थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपना संस्कृति सलाहकार बनाया था.
जून 2014 में नीतीश ने उन्हें दो साल के लिए राज्यसभा में भी भेजा था. बाद में पवन वर्मा को पार्टी का महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया.
कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे, राजनयिक से राजनेता बने इस व्यक्ति को जनवरी 2020 में जेडी (यू) से निकाल दिया गया था. पार्टी के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में वर्मा को जेडी (यू) से निकाला गया था.
पूर्व राजदूत वर्मा ने संसद में भारतीय जनता पार्टी सरकार की ओर से पेश किए गए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम से असहमति जताई, जो नीतीश कुमार और जेडी-यू की स्थिति को चुनौती देता है. तब और मौजूदा समय में पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का सदस्य था.
एन के सिंह
1964 बैच के बिहार कैडर के रिटायर IAS अधिकारी एन के सिंह 2008 में जेडी(यू) में शामिल हुए थे. वे जेडी(यू) के टिकट पर 2008 से 2014 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. राज्यसभा में फिर से नामांकन से इनकार किए जाने के बाद उन्होंने जेडी(यू) छोड़ दी. जेडी(यू) ने उन्हें बांका से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
राज्यसभा टिकट से इनकार करने के बाद उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि मार्च 2014 में जब वे भाजपा में शामिल हुए, तो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार भारत को "न्यू एंड फेयर डील" दे सकती है. नवंबर 2017 में उन्हें 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
वे योजना आयोग और केंद्रीय व्यय के सदस्य और राजस्व सचिव थे. उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सचिव के रूप में भी काम किया. नौकरशाह से राजनेता बने एन के सिंह मौजूदा समय में आर्थिक विकास संस्थान के अध्यक्ष और बहुपक्षीय विकास बैंकों के सुधार के लिए जी20 की ओर से गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह के सह-संयोजक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, जिन्होंने VRS ली, सितंबर 2020 में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए. 1987 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी को फरवरी 2021 में रिटायर होना था, लेकिन उन्होंने VRS का विकल्प चुना. वह बक्सर, अपने जन्मस्थान या भोजपुर के शाहपुर से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जेडी (यू) ने टिकट देने से इनकार कर दिया. 2009 में पांडे ने बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट पाने की उम्मीद में VRS ले ली थी. हालांकि, भाजपा ने ऐसा नहीं किया.
पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी सक्रिय राजनीति से अलग हो गए और धार्मिक प्रचार-प्रसार में लग गए.
ललन जी
कोशी प्रमंडल (सहरसा) के पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त और रिटायर आईएएस अधिकारी ललन जी अगस्त 2019 में राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह की मौजूदगी में सत्तारूढ़ जेडी (यू) में शामिल हुए.
जमालपुर (मुंगेर) के पूर्व विधायक भागवत प्रसाद के बेटे ललन जी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार जिले से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जेडी (यू) ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया. 2019 के आम चुनावों में वे कटिहार लोकसभा सीट से जेडी (यू) टिकट के लिए दावेदार थे. हालांकि, टिकट बिहार के पूर्व मंत्री दलालचंद गोस्वामी को मिला, जिन्होंने कटिहार में जेडी (यू) सीट जीती. फिलहाल वे सक्रिय राजनीति में नहीं हैं.
के पी रामैया
1986 बैच के रिटायर बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी के पी रामैया मार्च 2014 में जेडी(यू) में शामिल हुए. सेवा से VRS लेने से पहले वे एससी और एसटी विभाग के प्रधान सचिव थे. उन्होंने जेडी(यू) के टिकट पर सासाराम (एससी) सीट से कांग्रेस नेता मीरा कुमार और भाजपा नेता छेदी पासवान के खिलाफ 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. वे तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें केवल 93,310 वोट मिले. छेदी पासवान ने सासाराम (एससी) सीट 63,327 वोटों से जीती.
रामैया पटना के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे और पटना और तिरहुत के संभागीय आयुक्त थे. के.पी. रामैया ने राज्य के महादलित आयोग के सचिव के रूप में दलित कल्याण योजनाओं को आक्रामक रूप से शुरू करके नीतीश की सोशल इंजीनियरिंग को संभव बनाया.
अगस्त 2022 में भागलपुर के पूर्व डीएम के पी रमैया के खिलाफ पटना में सीबीआई की विशेष अदालत ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति (एसएमवीएसएस) की ओर से सरकारी धन के कथित गबन से जुड़े करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के सिलसिले में वारंट जारी किया था. सृजन मामले में के पी रमैया को मार्च 2023 में पटना में एक विशेष सीबीआई अदालत ने लापता घोषित किया था.
सुनील कुमार
बिहार के एक अन्य पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील कुमार अगस्त 2020 में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने पटना एसएसपी और बाद में डीजीपी (होमगार्ड) और डीजीपी (फायर सर्विसेज) के रूप में कार्य किया है. कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले वे अपनी रिटायर के महज 29 दिन बाद जेडी (यू) में शामिल हो गए. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अपने गृह जिले गोपालगंज की भोरे (एससी) विधानसभा सीट से टिकट मिला. सीपीआई-एमएल उम्मीदवार जितेंद्र पासवान के साथ कांटे की टक्कर में वे मात्र 462 वोटों से जीते.
फरवरी 2021 में हुए नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार में सुनील कुमार ने मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के मंत्री के रूप में शपथ ली. मार्च 2024 में सुनील कुमार को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया गया. कुमार एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता चंद्रिका राम कांग्रेस के दिग्गज नेता थे और केबी सहाय सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उनके बड़े भाई अनिल कुमार भोरे विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक थे.