मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने से ठीक पहले ये साफ कर दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने जा रहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद रामप्रीत मंडल ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर संसद में सवाल पूछा था. इसके जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब में कहा कि बिहार इसके लिए निर्धारित मानकों में फिट नहीं है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इनकार के बाद सूबे में सियासत गर्म हो गई है. विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगा है तो वहीं एनडीए बैकफुट पर है.
आरजेडी ने बताया बिहार के लोगों से बेइमानी
आरजेडी सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने कहा है कि ये लोग बिहार के लोगों के साथ बेईमानी कर रहे हैं. किसी भी कीमत पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम काफी समय से इसकी मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार यह (दर्जा) दिलाने में नाकाम रहे. वहीं, आरा से सीपीआई (एमएल) के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार में कोई कारखाना नहीं है. इसलिए विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी की वजह से मोदी सरकार चल रही है. इन लोगों (नीतीश कुमार और मांझी) को पीएम मोदी से इसके लिए बोलना चाहिए. राज्य विभाजन के बाद जब झारखंड अलग हुआ, तभी से बिहार की ये डिमांड रही है.
आरसीपी सिंह ने क्या कहा?
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हमलोगों को भीख मांगने से बचना है. हमें अपनी ताकत इतनी बढ़ानी है कि हम दूसरों को कुछ दें, न कि हम भीख मांगते रहें. उन्होंने कहा कि बिहार को भीख मांगने की मानसिकता से बाहर निकालना है. हमारी ये मुहिम है. आरसीपी सिंह ने कहा कि हमलोग आज भी मानसिक रूप से गुलाम हैं. दिनभर भीख मांगते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में संसाधनों की कमी नहीं है.
भविष्य में भी होती रहेगी मांग- जेडीयू
जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि विशेष दर्जे की मांग भविष्य में भी होती रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास कैसे होगा और हमें निवेश कैसे मिलेगा? ये सब केंद्र सरकार को देखने की जरूरत है. जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ने साफ कहा कि या तो उन्हें (केंद्र को) हमारी मांग पूरी करनी होगी या फिर किसी अन्य तरीके से इसे करना होगा. यदि यह किसी पैरामीटर में फिट नहीं बैठता है तो उन्हें इसमें बदलाव करना होगा.
'सरकार ने खारिज नहीं किया है अनुरोध'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ किया कि सरकार ने विशेष राज्य के दर्जे का अनुरोध खारिज नहीं किया है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें समझने की जरूरत है. जब वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे थे और किंगमेकर बन गए थे, एक कानून अस्तित्व में था जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे सकता था.
गिरिराज ने सवालिया अंदाज में कहा कि लालू यादव ने तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश क्यों नहीं की? पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज आवंटित किया और इसके ऊपर दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के बिना पूर्वांचल आगे नहीं बढ़ सकता.
यह भी पढ़ें: केंद्र ने नकारी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, लालू बोले- इस्तीफा दें नीतीश कुमार
पश्चिम चंपारण से बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज दिया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार को केंद्र से कई परियोजनाएं मिल रही हैं. पीएम मोदी बिहार के साथ हमेशा खड़े रहे हैं.
विकसित बिहार पीएम मोदी का संकल्प- विजय सिन्हा
बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विशेष राज्य के दर्जे पर छिड़े सियासी घमासान के बीच कहा है कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं. विकसित भारत के साथ विकसित बिहार होगा, यह पीएम मोदी का संकल्प है. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के लिए मजबूती के साथ कदम बढ़ा दिया है. बिहार में औद्योगीकरण वातावरण बनेगा. बिहार में सड़कों, पुलों का जाल बिछेगा.
(शुभम निराला के इनपुट के साथ)