scorecardresearch
 

बिहार में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, राज्य की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बिहार में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार हो रही वर्षा की वजह से राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है और वो खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बीते एक हफ्ते से वहां रुक रुक कर बारिश हो रही है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक अररिया, अरवल, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, खगड़िया, किशनगंज सहित कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. जल संसाधन विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण कोसी, महानंदा, बागमती, गंडक, कमला बलान और कमला सहित प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद कुछ जगहों पर चेतावनी भी जारी की गई है. बागमती नदी का जलस्तर सीतामढी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, औराई और सुप्पी के आसपास खतरे के निशान को छू गया है.

रविवार सुबह 8 बजे बागमती नदी का जलस्तर सीतामढ़ी और सुप्पी में 71.16 मीटर था, जो खतरे के स्तर से 0.16 मीटर ऊपर है. इसी तरह, बागमती मुजफ्फरपुर, शिवहर, औराई और पिपराही में खतरे के निशान को पार कर गई है.

गोपालगंज और सिधवलिया में गंडक नदी खतरे के निशान 62.22 मीटर (रविवार सुबह 8 बजे तक) से ऊपर बह रही है. इसी तरह, कमला बलान नदी मधुबनी, लखनौर और झंझारपुर में खतरे के निशान को छू गई है. कमला नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बुलेटिन में कहा गया है कि, ''मधुबनी और जयनगर के कुछ इलाकों में 67.75 मीटर है.

Advertisement

अररिया में परमान नदी खतरे के निशान 47 मीटर से ऊपर बह रही है, वहीं महानंदा पूर्णिया और बायसी में खतरे के निशान को पार कर गयी है. कोसी और लाल बकेया नदियां पहले ही खगड़िया, बेलदौर, सीतामढ़ी और इसके आसपास के इलाकों में चेतावनी स्तर को छू चुकी हैं.

जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और संबंधित जिला प्रशासन द्वारा लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

जल संसाधन विभाग के मुताबिक , "अररिया, अरवल, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, खगड़िया, किशनगंज सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढी, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण शनिवार से बारिश हो रही है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement