बिहार के सुपौल में इंडो नेपाल सीमा से सटे भीमनगर में बीएमपी 12वीं बटालियन में फूड प्वाइजनिंग के कारण कई जवानों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी और सर दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 200 से ज्यादा जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं.
बीमार पड़े जवानों को बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक रात के खाने में किसी ने सल्फास मिला दिया था जिसके वजह से जवानों की तबीयत बिगड़ी है. कुछ जवानों ने ये भी आरोप लगाया है की घटनास्थल पर सल्फास टैबलेट का खाली पैकेट मिला है.
(इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है)